Advertisment

आमिर ने फैंस को दिया सरप्राइज, बर्थडे पर इंस्टाग्राम से जुड़े 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'

author-image
By Sangya Singh
New Update
आमिर ने फैंस को दिया सरप्राइज, बर्थडे पर इंस्टाग्राम से जुड़े 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'

बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान ने अपने 53वें जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। आमिर के बारे में बात की जाए तो आमिर उन स्टार्स में से एक हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे मीडिया के सामने खुलकर बात करने से परहेज करते हैं। लेकिन अपने इस जन्मदिन के मौके पर आमिर ने कुछ अलग करने का सोचा और अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए उन्होंने एक फैसला किया है। आमिर अब फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़े खास पलों को शेयर करना चाहते हैं।

फैंस ने किया धमाकेदार स्वागत

अपने बर्थडे के मौके पर आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर एंट्री कर ली है। अब आप आमिर को @_aamirkhan आईडी से इंटाग्राम पर सर्च कर सकते हैं। अब इंस्टाग्राम के जरिए आमिर अपने फैंस के साथ अपने खास पलों की तस्वीरें शेयर करते रहेंगे। आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर तेजी से अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने वाले आमिर खान अबतक इंस्टाग्राम से नहीं जुड़े थे। लेकिन अब उन्होंने अपने फैंस की डिमांड पूरी कर दी है। इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम पर आते ही उनके फैंस ने भी उनका धमाकेदार स्वागत किया। खबर आने तक इंस्टाग्राम पर आमिर के लगभग 2 लाख 45 हजार फॉलोअर्स हो गए थे। ये आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है।

फिलहाल तो आमिर खान भारत के साथ-साथ चीन, तुर्की, ताइवान और रूस में अपने फैंस बेस का लुत्फ उठा रहे हैं। भारत और चीन के बड़े पर्दे पर भी अपना दबदबा बनाने वाले आमिर के स्टारडम की गवाही उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन खुद दे देता है। अब आमिर अपनी फिल्मों के साथ न केवल नए बाजारों की तलाश कर रहे हैं बल्कि अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जहां एक तरफ आमिर फेसबुक और ट्विटर को अपने फैंस के साथ बातचीत के लिए इस्तेमाल करते हैं, वहीं अब इंस्टाग्राम की मदद से आमिर के फैन उनके खास पलों का देख सकेंगे।

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, TwitterऔरInstagram परa जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

#Aamir Khan #Instagram
Advertisment
Latest Stories