Advertisment

आमिर की फीमेल फैन्स ने किया किरण राव को परेशान

author-image
By Amrita Mishra
New Update
आमिर की फीमेल फैन्स ने किया किरण राव को परेशान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के परफेक्शन और उनकी बेहतरीन एक्टिंग के सब कायल हैं। आमिर की एक्टिंग की लडकियां भी बेहद दिवानी हैं। इन फैंस की वजह से कभी कभी आमिर को शर्मिंदगी का सामना  भी करना पड़ा है। जी हां एक बार आमिर की एक फीमेल फैन ने सबके सामने ऐसा कुछ बोल दिया जिससे उनका सर शर्म से नीचे झुक गया और इस बात का खुलासा खुद आमिर ने अपनी वाइफ किरण राव के सामने एक टॉक शो में किया।

मैं तुम्हारे साथ सोना चाहती हूं

आमिर ने बताया कि एक फीमेल फैन ने आकर उनसे कहा कि आप मुझे बहुत अच्छे लगते हैं मैं आपके साथ सोना चाहती हूं। आमिर फैन के मुंह से ये सुन चुप हो गए। इस बात को काटते हुए किरण ने कहा तुमने मुझे ये नहीं बताया था तो आमिर ने कहा मैंने बताया था। इसके बाद आमिर कहते हैं कि मैंने उसे ये कहकर मना कर दिया कि मुझे इंट्रेस्ट नहीं है पर मैं उसकी इस हिम्मत और कॉफिडेंस से काफी इंप्रेस था। ऐसा बोलने के लिए हिम्मत होनी चाहिए। आमिर की वाइफ किरण का कहना है कि वो खुद आमिर की फोन और मैसेजेस चेक करती हैं। वेल इसे सुन किसी भी वाइफ को टेंशन हो जायेगी और जबकि उसका हस्बैंड एक सुपरस्टार हो।

#Aamir Khan #Kiran Rao
Advertisment
Latest Stories