/mayapuri/media/post_banners/90ef42b03ebb6f9ebe665e6ca8214d77e90dc02980b63765f992f9dc57b4b2f5.jpg)
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चढ्ढा की तैयारियों में बिजी है। यह फिल्म हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल रीमेक होगी। इस फिल्म में आमिर लाल सिंह चढ्ढा के यंगर वर्जन को प्ले करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें प्रॉपर शेप में आना होगा। उन्हें फिल्म के लिए 12 से 14 किलो वजन घटाना होगा।
/mayapuri/media/post_attachments/434fb0d647b1c6fa5d36eabc4cd2fb3d752e27ab0831f5a60ee1a131d035ffd8.jpg)
वही इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है की इस फिल्म में भारत-पाक वॉर और इमरजेंसी के दौरान के सीन्स दिखाए जाएंगे। लाल सिंह चढ्ढा की कहानी, 70 के दशक में हुए भारत-पाकिस्तान वॉर से खुलेगी। इसी के साथ फिल्म में इमरजेंसी पीरियड, इंदिरा गांधी और राजीव गांध की हत्या जैसी घटनाएं भी दिखाई जाएंगी। फिल्म के सेकेंड पार्टस में कारगिल वॉर के सीन्स भी दिखाए जाएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/03dc42f94caf16c7524af14c0543683ef979c7cdb079fc5efaf3d5c3ef31d62c.jpg)
बता दें की आमिर खान काफी समय से फॉरेस्ट गंप का रीमेक बनाना चाहते थे लेकिन फिल्म के राइट्स लेने में समय लग गया। फिलहाल आमिर खान इस समय फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन के साथ कहानी पर काम कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/ff55d6a89451b0e35e100e1ded821c6733d55177e29539c2617343fa87480f68.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)