New Update
/mayapuri/media/post_banners/adaafe9b60c26d9e44df3a5b0aaf503025c92002f5f08c9d7a491230cbfc24a2.png)
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को हाल ही में मुंबई में देर रात आउटिंग पर स्पॉट किया गया. वायरल हो रहे एक वीडियो में एक्टर को एक नया हेयरस्टाइल और प्रशंसकों के प्रति गर्मजोशी भरा इशारा करते हुए देखा गया. इस लुक से लग रहा है कि वह किसी फिल्म के लिए अपना लुक तैयार कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/a5c13742292faa11842dbc63078f20fde6bfe97ba95f16f1e798093f1b1ce638.jpeg)
आमिर के नए लुक में उनके बाल काफी लंबे और घुंघराले दिख रहे हैं और उन्होंने मिडिल पार्टिंग की हुई है. आमिर ने इस दौरान स्ट्राइप वाली वाइट और ब्लू शॉर्ट कुर्ता पहना हुआ है और इसपर डार्क ब्लू पायजामा कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ है. आमिर ने इस दौरान कई फैन्स से हाथ भी मिलाया और उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाई.
/mayapuri/media/post_attachments/bb89edd9407ded44330cc0f77cc742d647ddd3f2d5dbdc184c1f0a5de4632431.jpeg)
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)