Advertisment

Aamir Khan नए लुक में आए नज़र, देख कर फैन्स हुए हैरान

author-image
By Richa Mishra
New Update
Aamir Khan New Look Photos

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को हाल ही में मुंबई में देर रात आउटिंग पर स्पॉट किया गया. वायरल हो रहे एक वीडियो में एक्टर को एक नया हेयरस्टाइल और प्रशंसकों के प्रति गर्मजोशी भरा इशारा करते हुए देखा गया. इस लुक से लग रहा है कि वह किसी फिल्म के लिए अपना लुक तैयार कर रहे हैं.   

Advertisment

आमिर के नए  लुक में उनके बाल काफी लंबे और घुंघराले दिख रहे हैं और उन्होंने मिडिल पार्टिंग की हुई है. आमिर ने इस दौरान स्ट्राइप वाली वाइट और ब्लू शॉर्ट कुर्ता पहना हुआ है और इसपर डार्क ब्लू पायजामा कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ है. आमिर ने इस दौरान कई फैन्स से हाथ भी मिलाया और उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाई. 

Advertisment
Latest Stories