/mayapuri/media/post_banners/92a7c2bfe3bb33196d86d2aeffaabda93c94c1fd87ff3e821dcf9dcb84803749.jpg)
नेपोटिज्म की ऐसी तैसी! आरोप सुशांत सिंह का हो, कंगना या प्रियंका बोलें या फिर विवेक ओबेरॉय... यह सिलसिला स्वाभाविक है. बॉलीवुड में ऐसा होता है और होता रहेगा. सितारों के बच्चे ही इस इंडस्ट्री में सितारा बनाए जाते हैं. इस रेस के नए घोड़े हैं आमिर खान के पुत्र जुनैद खान. जुनैद यशराज बैनर की फिल्म से 'महाराजा' बनकर आने जा रहे हैं. आमिर ने लम्बे समय से अपने बच्चों को लेकर चुप्पी साधा हुआ था, अब खबर है कि वह अपने बड़े बेटे 30 वर्षीय जुनैद हुसैन खान के कैरिअर को लेकर गम्भीर हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/3bf0923c3d90ed697f9ab2bbc9338352676ef5a732b9804584364d6753d8757c.png)
/mayapuri/media/post_attachments/b28a016b3950ba14c47d3c73079d14d4e2dee393d7569fae2bc2f334a3902006.jpeg)
जुनैद खान को लेकर यशराज बैनर की फिल्म 'महाराजा' तैयार है. 'महाराजा' में जुनैद के साथ सरवरी बाघ और जयदीप अहलावत भी मुख्य रोल में हैं. फैंटम फिल्म्स और सृष्टि आर्या ने एक तमिल फिल्म 'लव टुडे' का कॉपी राइट लिया है. तमिल में फ़िल्म के कलाकार हैं रंगनाथन और इवाना. खबर है इस फिल्म के हिंदी वर्सन में मुख्य भूमिका में जुनैद को लिए जाने की बात लगभग फाइनल हो चुकी है, बस अनाउंसमेंट होने की देर है. इसके अलावा जुनैद एक वेब सीरीज भी कर रह हैं- ' 'प्रीतम प्यारे' यह सीरीज आमिर खान प्रोड्क्शन द्वारा निर्मित की जा रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/683ffc927aaba0c233c8c16c81f1db285a677e2f00c8a23efb862e390a2b755c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/473999c0a649e364e4586befbf79ff7e163699eb11325b309fa86255055ad472.jpeg)
बता दें कि जुनैद खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं. जुनैद की एक बहन भी हैं ईरा.जुनैद और ईरा ने कभी अपनी मां रीना दत्ता से पिता आमिर की शिकायत नहीं किया, हालांकि दोनों ने मां -बाप के मतभेद को देखा है. जुनैद अपने छोटे भाई आज़ाद (आमिर खान- किरण राव के पुत्र) को भी भरपूर स्नेह देते हैं.
जुनैद ने कभी खुलकर पिता आमिर से अपनी चाहत व्यक्त नही किया. वावजूद इसके वह कई फिल्म और शार्ट फिल्मों के साथ जुड़कर बतौर सहायक काम कर चुके हैं. फिल्म 'पीके' में वह निर्देशन में सहायक थे.दो शार्ट फिमो में सहायक रह चुके हैं. वह साउंड विभाग का भी सहायक काम किए हैं. बताया जा रहा है कि पूरी ट्रेनिंग लेने के बाद सिनेमा इंडस्ट्री में एक्टिंग करने की सलाह भी जुनैद को आमिर खान ने ही दिया था.
/mayapuri/media/post_attachments/6ab321a25c9733fb177e764a6f0e28de686f6b2c4b1d622504b78165cc633977.jpg)
वह जुनैद को अबतक पीछे से सपोर्ट कर रहे थे ताकि वे खुद में तैयार हो सकें, वैसे ही जैसे एक कुम्भार अपने घड़े को बनाते समय अन्दर से हाथ का सपोर्ट दिए रखता है. पूरी कंफीडेंस के साथ अब अमीर खान प्रोडक्शन ने जुनैद को अपने वेब सीरीज 'प्रीतम प्यारे' में मौका दिया है. लोग नेपोटीजम की चाहे जितनी बातें करें, जहां पूजी लगती है बाप भी बेटे के मामले में सोचकर आगे बढ़ता है. आमिर और जुनैद का रिश्ता ऐसा ही है.जो हालात बन रहे हैं उन्हें देखकर यही कहा जा सकता है जुनैद बॉलीवुड के नए महाराजा बनने की ओर बढ़ चले हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/edcc675df73bdb41ff20bd3d606ecb1ba7d6af7ed1de15dd76dc922cbe573506.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)