PM Narendra Modi के प्रोग्राम Mann Ki Baat पर बोले Aamir Khan

author-image
By Sarita Sharma
New Update
aamir_khan_spoke_on_pm_narendra_modis_program_mann_ki_baat.

आमिर खान (Aamir Khan) बुधवार के ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के @100 पर राष्ट्रीय सम्मेलन जो की प्रसार भारती (Prasar Bharati) दिल्ली में आयोजित किया गया. जिसमें उस साभी लोगो को बुलाया गया जिनके बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपने रेडियो कार्यक्रम में बात कर चुके हैं. आमिर खान (Aamir Khan) के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी कार्यक्रम में शामिल हुई. दोनों ने ही कार्यक्रम और प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारिफ की. आमिर खान ने कहा की यह देशवासियों के लिए बहुत बड़ी बात हैं कि देश का नेता उनसे बात कर रहा हैं. अपने विचार रखने के साथ जनता से सलाह भी ले रहा हैं. यह सच में एक ऐतिहासिक बात हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 से की. जिसमें जनवरी 2015 में अमेरिका के प्राधानमंत्री बराक ओबामा (Barack Obama) ने भी उनके साथ कार्यक्रम में भाग लिया और भारत की जनता के लिखे पत्रों के उत्तर दिए. यह भारत का पहला नेत्रहीन समृद्ध रेडियो कार्यक्रम भी हैं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी ज़रुरी मुद्दो जैसे काला धन, स्वच्छता अभियान, नशे का विरोध, परीक्षाओं के लिए छात्रों का उत्साहवर्धन, किसानों के साथ मन की बात, खादी, नोटबन्दी, इसरो की सफलता की चर्चा और भीम ऐप शामिल हैं.   

इसी के साथ आपको बता दें कि प्राधानमंत्री मोदी 30 अप्रैल को अपने 100 मन की बात का कार्यक्रम करने वाले हैं. जिसके लिए प्रसार भारती ने बुधवार को एक सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें एक्टर आमिर खान के साथ रविना टंड़न, पंडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी (Kiran Bedi), निखत ज़रीन (Nikhat Zareen) , दीपा मलिक (Deepa Malik) और रिक्की केज (Ricky Kej ) जैसी दिग्गज हस्तियां शामिल हुई. 

एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के साथ सम्मानित अतिथि के रूप में किया.

Latest Stories