/mayapuri/media/post_banners/efa36ff26456c266c2d895296f692eac073a53820076350364c9ef8ad7527525.jpg)
इन दोनों बॉलीवुड में कई कलाकारों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही हैं। अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है- अभिनेता आमिर खान का।
जी हां आमिर खान भी कोरोना संक्रमित हो चुके है। रिपोर्ट्स आने के बाद आमिर होम क्वारंटाइन हो गए है और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। इसकी जानकारी आमिर के प्रवक्ता ने दी है।
आमिर खान के साथ काम करने वाले 7 लोग भी कोरोना के चपेट में आ गए है जिनमें कुछ बॉडीगार्ड्स, ड्राइवर और घर में काम करने वाले नौकर शामिल है।
हाल ही में आमिर एक सांग “हरफन मोला” में एली अवरम के साथ नजर आए थे जिसे काफी पसंद किया गया था। वो जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे। इस फिल्म में लीड रोल में करीना कपूर नजर आएंगी।
आपको बताते चले कि हाल ही में रणबीर कपू, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, तारा सुतारिया, सिद्धांत चतुर्वेदी, कार्तिक आर्यन कोरोना से संक्रमित हुए थे। हालांकि भंसाली की कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ चुकी है। लेकिन आए दिन बॉलीवुड में कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है।