Advertisment

Sitare Zameen Par Movie : Aamir Khan ने किया अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे ज़मीन पर का ऐलान

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Sitare Zameen Par Movie :  Aamir Khan ने किया अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे ज़मीन पर का ऐलान

Aamir Khan Upcoming Movie Name Reveal: बॉलीवुड के अल्टीमेट परफेक्शनिस्ट यानी एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अक्सर अपने फैंस को सरप्राइज देते रहते हैं. आमिर खान जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने अपनी नई फिल्म का भी ऐलान किया है. आपको बता दें कि आमिर खान साल 2024 में अपनी फिल्म सितारे जमीन पर (Sitare Zameen Par) से बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे. इस फिल्म से आमिर खान अक्षय कुमार की 'वेलकम 3' को टक्कर देने वाले हैं.

आमिर खान ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की

Advertisment

आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ''मैंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है और अब भी मैं ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा. लेकिन मैं टाइटल बता सकता हूं. फिल्म का नाम सितारे ज़मीन पर है. आपको मेरी फिल्म तारे ज़मीन पर तो याद ही होगी और इस फिल्म का नाम है सितारे ज़मीन पर क्योंकि हम उसी थीम के साथ 10 कदम आगे बढ़ रहे हैं. तारे ज़मीन पर एक इमोशनल फिल्म थी, ये फिल्म आपको खूब हंसाएगी. उस फिल्म ने आपको रुला दिया था, यह आपका मनोरंजन करेगी."

सोच समझकर फिल्म पर कर रहे हैं काम- आमिर खान

अपनी बात को जारी रखते हुए आमिर खान ने कहा कि "लेकिन थीम एक ही है इसलिए हमने बहुत सोच-समझकर यह नाम रखा है. हम सभी में खामियां हैं, हम सभी में कमजोरियां हैं, लेकिन हम सभी में कुछ खास भी है, इसलिए हम इस थीम को आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन इस बार किरदार उस फिल्म में स्पेशल बच्चे ईशान की, तारे ज़मीन पर में मेरा किरदार उस किरदार की मदद करता है, सितारे ज़मीन पर में, वे 9 लड़के, जिनकी अपनी समस्याएं हैं, वे मेरी मदद करते हैं. यह विपरीत है". बता दें तारे ज़मीन पर का निर्माण और निर्देशन आमिर खान ने किया था. इसमें आमिर, दर्शील सफारी, तनय छेड़ा, विपिन शर्मा और टिस्का चोपड़ा शामिल थे.

लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे आमिर खान

आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. यह हॉलीवुड क्लासिक फॉरेस्ट गम्प का आधिकारिक रीमेक थी. इसमें करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया था.

Advertisment
Latest Stories