New Update
/mayapuri/media/post_banners/88511c54070f8bde4aa74347840db2588c06a063c6374d331404195812334831.jpg)
बॉलीवुड की चकाचौंध की दुनिया फोटोग्राफर के बिना अधूरी है क्योंकि फोटोग्राफर ही है जो बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के हर एक पल को कैमरे कैद करते है। आज हमें बड़ी ही दुखद मन से कहना पड़ रहा है की मायापुरी मैगजीन में एक फोटोग्राफऱ के तौर पर कई साल जुडे रहने वाले वरिष्ठ फोटोग्राफर राजू उपाध्याय का बनारस के पास भदोही में एक सड़क दुर्घटना दौरान निधन हो गया है। राजू उपाध्याय मायापुरी मैगजीन के लिए कई सालों तक काम करने के बाद वह बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर के लिए पर्सनल फोटोग्राफी करने लगे थे। मायापुरी परिवार उनके निधन पर श्रदांजलि अर्पित करता है।
Latest Stories