Aap Jaisa Koi Song Out: Malaika Arora और Ayushmann Khurrana का सॉन्ग हुआ रिलीज

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Aap Jaisa Koi Song

Aap Jaisa Koi Song Out: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है. वहीं फैंस उनके पहले कभी न देखे गए अवतार को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. आज फिल्म 'आप जैसा कोई' (Aap Jaisa Koi Song) का आइटम सॉन्ग रिलीज हो गया है. इसमें मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और आयुष्मान (Ayushmann Khurrana)  साथ नजर आ रहे हैं. सॉन्ग में मलाइका बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. उनके डांस मूव्स कमाल के लग रहे हैं. वह जिस अंदाज से डांस कर रही हैं वह देखने लायक है.

'आप जैसा कोई' टाइटल वाला यह सॉन्ग1980 में ज़ीनत अमान पर फ़िल्माए गए नाज़िया हसन द्वारा गाए गए हिट ट्रैक का रीमेक है. बता दें कि यह गाना फिल्म 'कुर्बानी' का है. 'आप जैसा कोई' गाने को रीक्रिएट किया गया है और इसे ज़हरा एसके और अल्तमश एफपी ने गाया है.

एन एक्शन हीरो इसी दिन होगी रिलीज

एन एक्शन हीरो का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर कर रहे हैं. निर्देशक के तौर पर यह उनकी पहली फिल्म है. वहीं, फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी उनके प्रोडक्शन हाउस कलर्स येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज को सौंपी गई है. यह फिल्म इस साल 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Latest Stories