बॉलीवुड में 90 के दशक में आई रोमांटिक फिल्म 'आशिकी' से रातों-रात स्टार बनने वाले एक्टर राहुल रॉय दोबारा कमबैक करने वाले हैं। राहुल ने अपनी पहली फिल्म 'आशिकी' से तो दर्शकों का दिल जीत लिया था। लेकिन उसके बाद उन्हें अपने करियर में दोबारा कोई ऐसी फिल्म नहीं मिली जिससे दर्शकों के बीच वो अपनी पहचान बनाकर रख पाते।
आशिकी वाला जादू फिर नही चला पाए
उन्होंने 'जुनून', 'सपने साजन के', 'गेम', 'हंसते खेलते' जैसी कई फिल्में की लेकिन 'आशिकी' वाला जादू वो दोबारा नहीं चला पाए। धीरे-धीरे राहुल इस इंडस्ट्री से ही दूर हो गए। लेकिन अब राहुल दोबारा फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। खबरों के मुताबिक, राहुल रॉय फिल्म 'वेलकुम टू रशिया' से दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर आपनी वापसी करने वाले हैं।
नितिन गुप्ता के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में राहुल एक टॉप रैंक के पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। बड़े पर्दे पर दोबारा वापसी को लेकर जब राहुल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, 'मैं फिल्म के प्रोडक्शन से बेहद खुश हूं। इसे बेहतरीन तरीके से शूट किया गया है। फिल्म का म्यूजिक शानदार है और इसमे एक लव स्टोरी भी है'। उन्होंने बताया कि, 'मेरा किरदार एक भ्रष्ट अफसर का है। वो रूसी माफिया के साथ भी मिला हुआ है। मेरा लुक काफी अलग है और बेहद एक्साइटिंग है'।
राहुल की इस बात से तो ये साफ जाहिर होता है कि इस फिल्म में वो बिलकुल नए अंदाज में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि फिल्मों से दूर होने के बाद राहुल करीब 9 साल तक ऑस्ट्रेलिया में रहे। साल 2015 में भारत लौटने के बाद वो फिर 'तेरी कहानी याद आई' और 'जुनून' जैसी फिल्मों में नजर आए। इसके अलावा राहुल रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आए थे।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram परa जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>