Advertisment

शूटिंग छोड़ बेटे आहिल और पत्नी अर्पिता से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे आयुष शर्मा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शूटिंग छोड़ बेटे आहिल और पत्नी अर्पिता से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे आयुष शर्मा

दुबई से वापस लौटे हुए आयुष शर्मा ने अचानक न्यूयॉर्क शहर में उतरने का फैसला किया, जहां पत्नी अर्पिता और बेटे अहिल दबंग टूर से यात्रा कर रहे थे। दरअसल दुबई में उन्हें अपनी आगामी फिल्म ‘लवरात्री’ के लिए एक गीत के लिए शूट करना था, लेकिन शूट में देरी होने की वजह से उन्होंने फैसला किया वो न्ययॉर्क में उनसे मिलने जायेंगे।

Advertisment

अर्पिता और अहिल द्वारा भेजा गया एक वीडियो कमाल था

हमारा मानना है कि यह अर्पिता और अहिल द्वारा भेजा गया एक वीडियो कमाल था जिसमे अहिल आयुष को पापा पापा कह रहे थे जिससे देख कर आयुष का क्या किसी भी पिताजी का दिल पिघल जायेगा और यही वजह है की वह खुद को रोक नहीं सके और उनसे मिलने पहुँच गए।

Advertisment
Latest Stories