Advertisment

दिल्ली में 'मनमर्जियां' म्यूजिक कॉन्सर्ट में अभिषेक बच्चन को फैन से मिला नायब तोहफा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
दिल्ली में 'मनमर्जियां' म्यूजिक कॉन्सर्ट में अभिषेक बच्चन को फैन से मिला नायब तोहफा

फ़िल्म 'मनमर्जियां' का प्रमोशन पूरे शबाब पर है, और भारत के अलग-अलग 6 शहरों में फ़िल्म का कॉन्सर्ट होना है, जिसमे से अभी तक मुम्बई, चंडीगड़, नागपुर और दिल्ली में हुआ है, दिल्ली में हुए इस कॉन्सर्ट में अभिनेता अभिषेक बच्चन के एक फैन ने उन्हें एक नायाब तोहफा दिया जिसे देख कर उस तोहफे को पाकर अभिषेक बहुत खुश तो हुए ही साथ ही फैन की तारीफ करते नही थके। क्योंकि उस फैन ने मनमर्जियां फ़िल्म में अभिषेक बच्चन के किरदार की बहुत खूबसूरत पेंटिंग बनाई थी जो उस फैन ने अभिषेक को तोहफे में दी जिससे फैन और अभिषेक दोनो खुश थे। अभिषेक ने भी उस फैन के साथ तस्वीर खिंचाई और बहुत बड़े मन से धन्यवाद कहा। manmarziyaan Abhishek bachchan

Advertisment

अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल अभिनीत तथा अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर को प्रदशित होने वाली है।

Advertisment
Latest Stories