Advertisment

चेन्नई में शूटिंग के दौरान Abhishek Bachchan का राइट हैंड हुआ फ्रैक्चर

author-image
By Pragati Raj
New Update
चेन्नई में शूटिंग के दौरान Abhishek Bachchan का राइट हैंड हुआ फ्रैक्चर

अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ शूटिंग के दौरान हादसा हो गया। अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए वो चेन्नई गए हुए थे। वहीं सेट पर एक्सिडेंट की वजह से उनका राइट हैंड फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए वापस मुंबई आना पड़ा।

Advertisment

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्हें ब्लू कलर की हुडी और ब्लू जीन्स और सपोर्ट्स शू पहने देखा जा सकता है। साथ ही उनके एक हाथ पर प्लास्टर किया देखा जा सकता है।

उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- “पिछले बुधवार को मेरी नई फिल्म के सेट पर चेन्नई में एक अजीब दुर्घटना हुई थी। मेरे दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत है! तो मुंबई वापस आना पड़ा। सर्जरी की गई, सभी पैच-अप और कास्ट किए गए। और अब वापस चेन्नई में काम फिर से शुरू करने के लिए। जैसा कि वे कहते हैं... शो चलते रहना चाहिए! और जैसा कि मेरे पिता ने कहा... मर्द को दर्द नहीं होता! ठीक है, ठीक है, थोड़ा दर्द हुआ। मैं आपकी शुभकामनाओं और जल्द से जल्द स्वस्थ होने वाले संदेशों के लिए आप सभी का धन्यवाद।”

अभिषेक बच्चन कई फिल्म्स जैसे ‘दसवी’ और ‘बोब बिसवास’ में नज़र आने वाले हैं।

Advertisment
Latest Stories