/mayapuri/media/post_banners/6d169fd38a098f3b79c7868f9d191a613eb1960e4b9388cf2babffa33ad89a66.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी फिल्मों के बाद अब डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। अनुराग कश्यप की निर्देशित मूवी 'मनमर्जियां' में नजर आने के बाद अब अभिषेक बच्चन अमेजॉन के शो 'ब्रीद सीजन- 2' से डिजिटल डेब्यू करेंगे।
मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज का पहला सीजन जनवरी में रिलीज हुआ था। इसमें आर. माधवन अपने बीमार बेटे को बचाने में जुटे एक पिता की भूमिका में नजर आए थे। उनके सह-कलाकार कबीर सावंत सीजन-2 में अपनी भूमिका के साथ वापसी करेंगे। वहीं, मयंक शर्मा ही दूसरे सीजन का निर्देशन भी करेंगे।
यह शो भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशन सैयद और मयंक शर्मा द्वारा लिखित है। इसकी रिलीज डेट की घोषणा होना बाकी है। आपको बता दें, कि इनसाइड ऐज के बाद ब्रीद अमेजॉन की दूसरी भारतीय ऑरिजनल वेब सीरीज है।
वहीं, अभिषेक बच्चन की फिल्मों की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज मनमर्जियां ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था। मूवी में तापसी पन्नू और विक्की कौशल नजर आए थे। उनकी आगामी फिल्म गुलाब जामुन है। जिसमें वे पत्नी ऐश्वर्या राय संग नजर आएंगे।