/mayapuri/media/post_banners/0e173881635e0ebb69addb197156fb853ec56cbb05b300682d1693e3be5976f0.jpg)
बॉलीवुड के जूनियर बच्चन ने डायरेक्टर जेपी दत्ता को धोखा दिया है। जानकारी के मुताबिक अभिषेक ने बिना बताए उनकी फिल्म ‘पलटन’ छोड़ दी है। अभिषेक ने फिल्म यूनिट के शूटिंग के लिए लद्दाख रवाना होने से 24 घंटे पहले प्रोजेक्ट से वॉकआउट किया। अभिषेक के इस इस फैसले की वजह से उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।/mayapuri/media/post_attachments/1eb261005ecfea8d7d0f7cfdb0c9860850bb3554197b4485ae314e46e7c0eaa6.jpg)
निधि ने दी जानकारी
जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने इस बात को कंफर्म करते हुए जानकारी दी, कि अभिषेक अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अपनी पर्सनल इश्यूज की वजह से फिल्म छोड़ दी। ये हमारे लिए शॉकिंग है क्योंकि टीम के लद्दाख जाने से 24 घंटे पहले ये सब हुआ है। आपको बता दें कि फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज़ किया गया है। कुछ दिन पहले अभिषेक ने खुद सोशल मीडिया पर ‘पलटन’ का हिस्सा होने की जानकारी दी थी। वैल अभिषेक ने जो किया इससे इनके करियर पर बुरा असर पड़ सकता है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)