Advertisment

अभिषेक कपूर कहते हैं: आयुष्मान खुराना ‘कंटेंट्स पर आधारित सिनेमा’ को बढ़ावा दे रहे हैं!

अभिषेक कपूर कहते हैं: आयुष्मान खुराना ‘कंटेंट्स पर आधारित सिनेमा’ को बढ़ावा दे रहे हैं!
New Update

- ज्योति वेंकटेश

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने आज भारत में ‘कंटेंट सिनेमा के पोस्टर बॉय‘ के रूप में अपनी पहचान बनाई है। वह अपनी ब्लॉकबस्टर फैमिली एंटरटेनर फिल्मों के जरिए समाज की भलाई से जुड़े ऐसे मुद्दों को लोगों तक पहुंचाने में कामयाब हुए हैं, जिन्हें टैबू माना जाता रहा है। इसी वजह से बेहद प्रतिष्ठित, टाइम मैगजीन ने उन्हें ‘दुनिया की सबसे प्रभावशाली हस्तियों‘ की सूची में स्थान दिया है।

‘चंडीगढ़ करे आशिकी‘ आयुष्मान की अगली फिल्म है, जिसमें उन्होंने फिल्म-मेकर अभिषेक कपूर (काय पो छे! रॉक ऑन!!, केदारनाथ) के साथ काम किया है। इस बारे में फिल्म-मेकर कहते हैं कि, इंडस्ट्री में हमेशा से ही या तो टेंटपोल या पैरलल सिनेमा का निर्माण होता रहा है, लेकिन आयुष्मान ने ‘कंटेंट-पोल‘ सिनेमा को जन्म दिया है। उनकी फिल्में उन सभी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रही हैं, जो बेहतरीन मनोरंजन वाली फिल्में देखना चाहते हैं।

publive-image

अभिषेक गर्व से कहते हैं, ‘‘हम सभी को यह यकीन हो गया था कि, पारंपरिक तौर पर या तो टेंटपोल सिनेमा या फिर पैरलल सिनेमा ही दर्शकों का मनोरंजन कर सकती हैं। लेकिन आयुष्मान खुराना जैसे शानदार एक्टर्स की वजह से कंटेंट-पोल सिनेमा की एक नई लहर पैदा हुई है, और ऐसी फिल्मों की कमी धीरे-धीरे दूर हो रही है।‘‘

वे आगे कहते हैं, ‘‘आयुष्मान के बारे में सबसे हैरानी की बात यह है कि, अपना फिल्मी सफर शुरू करने के बात से ही वह इस आर्ट के चैंपियन बन गए हैं, जिसके लिए बहुत कम लोग ही कोशिश करते हैं। इसने न केवल उन्हें अपने फैन्स का भरोसा हासिल हुआ है, बल्कि उन्हें अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करने का शानदार मौका भी प्राप्त हुआ है।”

अभिषेक बताते हैं कि आयुष्मान इस रोमांटिक फिल्म में चंडीगढ़ के एक जिम ट्रेनर की भूमिका के लिए पूरी तरह फिट हैं। वे कहते हैं, “मैं मानता हूं कि एक फिल्म-मेकर के लिए ऐसे किरदारों को पर्दे पर उतारना सबसे अहम है, जो लोगों का दिल जीत ले। फिल्म के शुरू होने से पहले, दो साल से ज्यादा वक्त तक मनु का किरदार मेरे जेहन में था, लेकिन आयुष्मान ने मानो हवा के झोंके की तरह कुछ ही समय में इस किरदार को अपना बना लिया। वह हाथों के ग्लव्स की तरह इस किरदार में फिट हो गए, तथा अपनी कला की बारीकियों से इस किरदार को और निखार दिया।”

publive-image

निर्देशक और बॉलीवुड स्टार ने साथ मिलकर इस फिल्म को शानदार ढंग से तैयार किया है, क्योंकि वे दोनों पूरी दुनिया के दर्शकों के लिए बेमिसाल और लीक से हटकर कंटेंट पेश करना चाहते हैं। अभिषेक कहते हैं, “हम दोनों बेहद कम समय में मेंटली और इमोशनली एक-दूसरे से जुड़ गए, क्योंकि दर्शकों के लिए कुछ नया और अनोखा पेश करने का हमारा जुनून एक जैसा ही है। हमने इस फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए अपनी ओर से हरसंभव कोशिश की और हमेशा एक-दूसरे को प्रेरित किया।”

वे आगे कहते हैं, “मुझे एक ऐसे एक्टर के साथ क्रिएटिव तरीके से जुड़कर बेहद खुशी महसूस हो रही है, जो सही मायने में काफी सेंसेटिव और खरे सोने की तरह हैं, साथ ही उनके विचारों में काफी गहराई है। फैन्स के दिलों में उनकी जगह बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने उनसे जो वादा किया था उसे लगातार निभाते रहे हैं। ‘चंडीगढ़ करे आशिकी‘ के साथ, मैं भी इस वादे में उनका साथ देने और उसे निभाने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि दर्शक इस अनुभव का भरपूर आनंद उठा सकें।‘‘

publive-image

टी-सीरीज और ‘गाय इन द स्काई पिक्चर्स‘ द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी‘ में वाणी कपूर भी नजर आएंगी, जो 10 दिसंबर, 2021 को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।

#Ayushmann Khurrana #Abhishek kapoor #Chandigarh Kare Aashiqui #Chandigarh Kare Aashiqui directed by Abhishek Kapoor #Abhishek Kapoor Ayushmann Khurrana #Cinema based on content
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe