/mayapuri/media/post_banners/c89abe9361e64a467cb67c572d968dc18576616e9f4066f5bc278e8e083ba104.jpg)
बॉलीवुड एक्टर कमल हासन की आने वाली फिल्म इंडियन 2 आने से पहले ही काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कमल सेनापति का रोल निभाने वाले है। वहीं, काजल अग्रवाल लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखने वाली हैं।
हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक सामने आ रही है कि अब अभिषेक बच्चन भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक अभिषेक और फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई बयान सामने नही आया है। दरअसल पहले फिल्म में कमल के अलावा तमिल स्टार सिम्बू भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले थे। लेकिन अब खबरे हैं कि उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया है। इसलिए इसी रोल के लिए अभिषेक को भी अप्रोच किया जा सकता है।
कमल की फिल्म इंडियन 2 का ऑफर अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सितारों को भी मिला था, लेकिन अपने पुराने कमिटमेंट्स के चलते ही दोनों स्टार्स ने इस फिल्म को ठुकरा दिया है।