Advertisment

आराध्या की बर्थडे पार्टी से गुस्से में बाहर निकले अबराम ने मीडिया को लगाई डांट देखें वीडियो

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
आराध्या की बर्थडे पार्टी से गुस्से में बाहर निकले अबराम ने मीडिया को लगाई डांट देखें वीडियो

शाहरुख खान के नन्हे बेटे अबराम खान सबके लाडले है और साथ ही एक फेमस स्टार किड्स भी. हाल ही में उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या की बर्थडे पार्टी में देखा गया. अबराम अभी उम्र में भले ही छोटे हैं, लेकिन उनके नखरे सितारों वाले हैं. इसकी एक झलक बच्चन परिवार की पार्टी में दिखाई दी. जब अबराम ने मीडिया को पिक्चर्स लेने पर नाराजगी दिखाई.

Advertisment

दरअसल, अबराम अपनी दोस्त आराध्या की पार्टी अटेंड करने पहुंचे थे. जैसे ही अबराम अपनी नैनी के साथ पार्टी से निकले फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीर लेने के लिए क्ल‍िक करना शुरू कर दिया. लेकिन ये देखकर नन्हे अबराम को गुस्सा आ गया. उन्होंने वहीं फोटोग्राफर्स की डांट लगाते हुए कहा- नो पिक्चर्स. इतने सारे लोगों को देखकर शायद अबराम डर गए और उन्होंने अपना चेहरा छिपाना शुरू कर दिया वैसे अबराम का ये अंदाज देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.

वैसे आपको बता दें की आराध्या की बर्थडे पार्टी में अबराम हमेशा एक स्पेशल गेस्ट की तरह आते है और बच्चन परिवार भी अबराम को खूब प्यार और दुलार देता आया है आखिर ऐसा हो भी क्यूँ न अबराम अमिताभ को अपना दादा जो मानते है. लेकिन उन्हें अमिताभ से यह शिकायत है की वो उनके साथ उनके घर यानी मन्नत में क्यूँ नहीं रहेते.

Advertisment
Latest Stories