Advertisment

बैंक खाता नहीं मिलने पर एसिड अटैक सर्वाइवर pragya prasun singh ने किया Shah Rukh Khan से संपर्क

author-image
By Asna Zaidi
Acid Attack Survivor reaches out to Shah Rukh Khan
New Update

Acid Attack Survivor reaches out to Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अक्सर अपनी दरियादिली की मिसाल देते रहते हैं. वहीं किंग खान और उनकी मीर फाउंडेशन हमेशा मददगारों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. वही अब एक एसिड अटैक सर्वाइवर ने शाहरुख खान से मदद मांगी है. बता दें अटैक सर्वाइवर प्रज्ञा प्रसून सिंह (Pragya Prasun) ने बैंक खाता ने देने पर शाहरुख खान से मदद की गुहार लगाई हैं.

अटैक सर्वाइवर ने मांगी शाहरुख खान से मदद (Acid Attack Survivor reaches out to Shah Rukh Khan)

आपको बता दें अटैक सर्वाइवर प्रज्ञा प्रसून ने केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाने के कारण बैंक खाते से इनकार किए जाने के बारे में  शाहरुख खान से मदद की गुहार लगाई हैं. प्रज्ञा प्रसून ने ट्वीट करते हुए लिखा, "एसिड अटैक सर्वाइवर होने के नाते मुझे सम्मानजनक जीवन जीने से नहीं रोका जाना चाहिए. यह अन्यायपूर्ण है कि मुझे बैंक खाता देने से इनकार कर दिया गया क्योंकि मैं केवाईसी प्रक्रिया के लिए पलक नहीं झपका सकता. विनती करना @iamsrk@मीरफाउंडेशन. इस दुनिया को एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए समावेशी बनाने में मेरी मदद करने के लिए #Iwontblink". बता दें शाहरुख की फाउंडेशन उनके दिवंगत पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर हैं जो एसिड अटैक सर्वाइवर्स के पुनर्वास की दिशा में काम करता है और सुधारात्मक सर्जरी के लिए फंड भी देता है

शाहरुख का मीर फाउंडेशन (Shah Rukh Khan Meer Foundation)

https://www.instagram.com/p/Cqw7scFrdxn/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

वहीं इस साल की शुरुआत में, शाहरुख खान ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के लिए कोलकाता का दौरा किया था और अपने मीर फाउंडेशन के साथ काम करने वाले कुछ एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मुलाकात की थी. उनकी मुलाकात की तस्वीरें फैंस द्वारा ऑनलाइन शेयर भी की गईं. हाल ही में फाउंडेशन ने दिल्ली की एक महिला के परिवार की मदद की थी. उस समय मीर फाउंडेशन के बयान में कहा गया था, “शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन अंजलि सिंह के परिवार को एक अज्ञात राशि दान करती है. दिल्ली के कंझावला में हुई एक क्रूर हिट एंड रन में 20 साल की अंजलि की जान चली गई. अंजलि अपनी मां और भाई-बहनों वाले परिवार में कमाने वाली अकेली थी. मीर फाउंडेशन की सहायता का उद्देश्य अंजलि के भाई-बहनों को पर्याप्त राहत प्रदान करते हुए परिवार, विशेषकर मां को उनके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों में मदद करना है.

#shah rukh khan #hindi news #latest hindi news #Shah Rukh Khan Meer Foundation #Shah Rukh Khan Acid attack survivor #Acid attack survivor tweet #Acid attack survivor reaches out to Shah Rukh Khan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe