/mayapuri/media/post_banners/638834fcb274365a80dc0fdac4e410a5ddf3f912586c7d9d55f506ed59b6f065.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चढ्डा’ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए है। वैसे तो आमिर खान इतने बड़े स्टार है लेकिन कभी भी वह इस बात पर अहंकार नही करते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमिर हमेशा अपने करियर की सफलता और असफलता दोनों को स्वीकार करते है। इसी के चलते पिछले साल उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नही हो पाई थी। मगर खबर आ रही है कि आमिर अपने आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चढ्डा’ की शूटिंग शुरु कर चुके है। इस फिल्म में करीना कपूर आमिर के साथ अहम भूमिका में है।
सूत्र बता रहे है कि इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है। इसके बाद फिल्म की किसी और जगह शूटिंग की जाएंगी। इसी के साथ आमिर खान कुछ समय पाकर अमृतसर गए। वहां आमिर ने स्वर्ग मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद भी लिया। इसी के चलते सोशल मीडिया पर पर आमिर खान के स्वर्ण मंदिर पहुंचने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता आमिर खान टाइट सिक्यूरिटी के बीच स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए आए है।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>