Advertisment

Fukrey 3: फुकरे 3 में होगा अली फज़ल का कैमियो, ऋचा चड्ढा ने किया खुलासा

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Fukrey 3: फुकरे 3 में होगा अली फज़ल का कैमियो, ऋचा चड्ढा ने किया खुलासा

Fukrey 3: हिट फ्रेंचाइजी फुकरे का तीसरा भाग लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी और मनजोत सिंह मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, अली फज़ल इस बार फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं. इस बीच फिल्म में भोली पंजाबन का किरदार निभाने वाली ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने  खुलासा किया कि फुकरे 3 में अली फज़ल (Ali Fazal) का कैमियो हैं या नहीं.

Advertisment

दर्शकों को हैं फुकरे 3 का इंतजार (Ali Fazal is making a cameo appearance in Fukrey 3)

आपको बता दें कि  दौरान ऋचा चड्ढा ने एक इंटरव्यू के दौरान अली फज़ल  के 'फकरे 3' का हिस्सा होने की बात कही है. ऋचा चड्ढा  ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "आखिरी फिल्म में अली की शादी नीतू मैम नाम के किरदार से हो जाती है और वह गोवा में अपने हनीमून पर है इसलिए मुझे नहीं पता कि फिल्म में उनका कैमियो है या नहीं." आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की मुलाकात 2013 में फुकरे के सेट पर हुई थी. दोनों ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक छिपाकर रखा था. अब कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने पिछले साल 2022 में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली.

फैंस कर रहे हैं फुकरे 3 के रिलीज होने का इंतजार

दरअसल फ्रेंचाइजी फिल्म फुकरे (2013) के बाद से दर्शकों के बीच हिट रही है. अब फैंस को फुकरे 3 में चूचा (वरुण), हनी (पुलकित सम्राट), पंडित जी (पंकज त्रिपाठी), भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा), लाली (मनजोत सिंह) जैसे पसंदीदा किरदार फिर से देखने को मिलेंगे. फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह ने किया है. इस फिल्म को लांबा और विपुल विग ने लिखा है.

Advertisment
Latest Stories