Advertisment

मालदीव वर्सेस लक्षद्वीप कॉन्ट्रोवर्सी पर आया अमिताभ बच्चन का बयान, कहा- 'हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिये'

New Update
मालदीव वर्सेस लक्षद्वीप कॉन्ट्रोवर्सी पर आया अमिताभ बच्चन का बयान, कहा- 'हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिये'

Maldives vs Lakshadweep: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव में अफरा-तफरी का माहौल है. वहां के नेता और लोग भारत और लक्षद्वीप के प्रधानमंत्री के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. मालदीव के इस रूप को देखकर अब बॉलीवुड सितारे भी देश के पक्ष में खुलकर सामने आ गए हैं. मालदीव मिनिस्टर के घटिया कमेंट्स पर अब अमिताभ बच्चन ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट करके भारत के खूबसूरत द्वीपों को प्रमोट किया है. साथ ही लिखा है, हम आत्मनिर्भर हैं.

मालदीव मिनिस्टर्स पर भड़के अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने मालदीव मिनिस्टर्स की हरकत पर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के पोस्ट को रीट्वीट करके लिखा है, "वीरू पाजी... यही सही मौका है. हमारी खुद की धरती ही सबसे अच्छी है.मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे बेहद खूबसूरत लोकेशंस हैं. खूबसूत पानी से भरे बीच और अंडरवॉटर एक्सपीरियंस तो गजब का है. हम भारत हैं, हम आत्मनिर्भर हैं, हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिए". 

वीरेंद्र सहवाग ने ट्विट करके लिखी ये बात

वहीं वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा था. उडुपी के खूबसूरत बीच हैं, पोंडी का पैराडाइज बीच हो, अंडमान के नील और हैवलॉक हैं या हमारे देशभर के खूबसूरत बीच, भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां लोग गए नहीं और जिनको इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट की बहुत जरूरत है. भारत आपदा को अवसर बनाने के लिए जाना जाता है. हमारे देश और प्रधानमंत्री पर मालदीव के लोगों का कटाक्ष एक बढ़िया अवसर है. कृपया आपलोग ऐसी खूबसूरत जगहों के नाम बताएं जिन्हें एक्सप्लोर नहीं किया गया.

जानिए क्या था पूरा मामला?

दरअसल, पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले दिनों लक्षद्वीप की यात्रा की थी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे  (PM Narendra Modi Lakshadweep Visit) के वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें वहां की खूबसूरती लोगों को खूब पसंद आ रही थी. सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही थी कि लाखों रुपये खर्च कर मालदीव जाने से बेहतर है लक्षद्वीप जाना. सोशल मीडिया पर लोग लक्षद्वीप और मालदीव की तुलना करने लगे.इसके बाद सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा. कई बड़ी हस्तियों और यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने अपनी मालदीव यात्रा रद्द कर दी है. 

भारत को लेकर मालदीव नेताओं ने किया था ये कमेंट 

मालदीव के एक मंत्री ने टिप्पणी की कि भारत उनकी तरह स्वच्छता नहीं रख पाएगा और वह बदबू कैसे दूर करेगा. इसके साथ ही वहां के नेता और मंत्री आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए मालदीव को बेहतर बताते रहे. इसके बाद सोशल मीडिया पर #Boycott Maldives और#ExploreIndianIsland ट्रेंड करने लगा. यह भी कहा जा रहा है कि मालदीव में सरकार पीएम मोदी पर कटाक्ष करने वाले नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है.

Advertisment
Latest Stories