मालदीव वर्सेस लक्षद्वीप कॉन्ट्रोवर्सी पर आया अमिताभ बच्चन का बयान, कहा- 'हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिये' By Asna Zaidi 08 Jan 2024 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Maldives vs Lakshadweep: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव में अफरा-तफरी का माहौल है. वहां के नेता और लोग भारत और लक्षद्वीप के प्रधानमंत्री के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. मालदीव के इस रूप को देखकर अब बॉलीवुड सितारे भी देश के पक्ष में खुलकर सामने आ गए हैं. मालदीव मिनिस्टर के घटिया कमेंट्स पर अब अमिताभ बच्चन ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट करके भारत के खूबसूरत द्वीपों को प्रमोट किया है. साथ ही लिखा है, हम आत्मनिर्भर हैं. मालदीव मिनिस्टर्स पर भड़के अमिताभ बच्चन Viru paji .. this is so relevant and in the right spirit of our land .. our own are the very best .. I have been to Lakshadweep and Andamans and they are such astonishingly beautiful locations .. stunning waters beaches and the underwater experience is simply unbelievable .. हम… https://t.co/NM400eJAbm— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 8, 2024 अमिताभ बच्चन ने मालदीव मिनिस्टर्स की हरकत पर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के पोस्ट को रीट्वीट करके लिखा है, "वीरू पाजी... यही सही मौका है. हमारी खुद की धरती ही सबसे अच्छी है.मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे बेहद खूबसूरत लोकेशंस हैं. खूबसूत पानी से भरे बीच और अंडरवॉटर एक्सपीरियंस तो गजब का है. हम भारत हैं, हम आत्मनिर्भर हैं, हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिए". वीरेंद्र सहवाग ने ट्विट करके लिखी ये बात Whether it be the beautiful beaches of Udupi , Paradise Beach in Pondi, Neil and Havelock in Andaman, and many other beautiful beaches throughout our country, there are so many unexplored places in Bharat which have so much potential with some infrastructure support. Bharat is… pic.twitter.com/w8EheuIEUD— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 7, 2024 वहीं वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा था. उडुपी के खूबसूरत बीच हैं, पोंडी का पैराडाइज बीच हो, अंडमान के नील और हैवलॉक हैं या हमारे देशभर के खूबसूरत बीच, भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां लोग गए नहीं और जिनको इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट की बहुत जरूरत है. भारत आपदा को अवसर बनाने के लिए जाना जाता है. हमारे देश और प्रधानमंत्री पर मालदीव के लोगों का कटाक्ष एक बढ़िया अवसर है. कृपया आपलोग ऐसी खूबसूरत जगहों के नाम बताएं जिन्हें एक्सप्लोर नहीं किया गया. जानिए क्या था पूरा मामला? And those early morning walks along the pristine beaches were also moments of pure bliss. pic.twitter.com/soQEIHBRKj— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2024 दरअसल, पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले दिनों लक्षद्वीप की यात्रा की थी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे (PM Narendra Modi Lakshadweep Visit) के वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें वहां की खूबसूरती लोगों को खूब पसंद आ रही थी. सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही थी कि लाखों रुपये खर्च कर मालदीव जाने से बेहतर है लक्षद्वीप जाना. सोशल मीडिया पर लोग लक्षद्वीप और मालदीव की तुलना करने लगे.इसके बाद सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा. कई बड़ी हस्तियों और यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने अपनी मालदीव यात्रा रद्द कर दी है. भारत को लेकर मालदीव नेताओं ने किया था ये कमेंट मालदीव के एक मंत्री ने टिप्पणी की कि भारत उनकी तरह स्वच्छता नहीं रख पाएगा और वह बदबू कैसे दूर करेगा. इसके साथ ही वहां के नेता और मंत्री आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए मालदीव को बेहतर बताते रहे. इसके बाद सोशल मीडिया पर #Boycott Maldives और#ExploreIndianIsland ट्रेंड करने लगा. यह भी कहा जा रहा है कि मालदीव में सरकार पीएम मोदी पर कटाक्ष करने वाले नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है. #Maldives vs Lakshadweep controversy #Maldives vs Lakshadweep हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article