मशहूर अभिनेता व राजनेता राजबब्बर तथा रंगकर्मी नादिरा बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने 2002 में राज कंवर के निर्देषन में फिल्म ‘‘अब के बरस’’ से अमृता राव के साथ अभिनय करते हुए अपने अभिनय कैरियर की षुरूआत की थी. उसके बाद उन्होने मणि रत्नम,मधुर भ्ंाडारकर,विक्रम भट्ट,विषाल भारद्वाज,फरहा खान जैसे कई धुरंधर निर्देषकों व सलमान खान सहित कई दिग्गज कलाकारों के साथ करीबन तीस फिल्मों में अभिनय कर चुके हंै,मगर बतौर अभिनेता उन्हे जो मुकाम हासिल होना चाहिए था,वह आज तक नही हो पाया है.
इसी वजह से अब आर्य बब्बर ने बतौर निर्देषक अपने कैरियर को एक नई दिषा देने जा रहे है. आर्य बब्बर ने हाल ही में एक लघु फिल्म ‘‘ पिल है कि मानता नहीं‘’ का निर्देषन किया है.
आर्य बब्बर का दावा है कि यह एक विचित्र, मसाले दार लघु फिल्म होने के साथ ही अति महत्वपूर्ण संदेश देने के मकसद से बनाई गई है . फिलहाल इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्ीम किया जा रहा है.
आर्य बब्बर कहते हैं-‘‘ इसका शीर्षक जितना रोमांचक लगता है,उतनी ही यह मनोरंजक फिल्म है. इस तरह की फिल्म इससे पहले दर्षकों ने देखी ही नही है. ’’
आर्य बब्बर आगे कहते हैं-‘‘ यह मेरे लिए एक बेहद रोमांचक प्रोजेक्ट था. जहां मैं चाहता था कि दर्शकों को ३० मिनट की फिल्म में दो घंटे की फिल्म का मनोरंजन मिले. हम एक टीम के रूप में उत्साहित हैं कि हमने एक ऐसी फिल्म बनाई है जो सिर्फ एक तुच्छ कॉमेडी नहीं है बल्कि एक कॉमेडी है जो आज के ओटीटी दर्शकों के साथ जोड़ती है और फिल्म का संदेश उनके साथ प्रतिध्वनित होता है.’’
फिल्म ‘पिल है के मानता नही’’ की निर्माता जैस्मीन बब्बर ने कहा , “हम बब्बर हाउस एंटरटेनमेंट में इतने उत्साहित हैं कि पिछले कुछ वर्षों से टेलीविजन से जुड़े रहने के बाद अब हम फिल्मों में कदम रख रहे हैं और इस यात्रा को शुरू करने से बेहतर क्या हो सकता है? आर्य के निर्देशन में पहली फिल्म के साथ. हम विनम्रतापूर्वक एक टीम के रूप में आने वाले वर्ष में कई और आगामी उपक्रमों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.”
बब्बर हाउस और परमार प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस लघु फिल्म में शारिब हाशमी, गोपी भल्ला, चेष्टा भगत, नैन्सी ठक्कर, रसिका प्रधान और आर्य बब्बर ने ख्ुाद अभिनय भी किया है.