Advertisment

अस्पताल में आई सी यू में भर्ती अभिनेता आशीश राॅय ने फेशबुक पर मांगी मदद

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अस्पताल में आई सी यू में भर्ती अभिनेता आशीश राॅय ने फेशबुक पर मांगी मदद

वक्त वक्त की बात है.एक वक्त वह था जब हास्य कलाकार के तौर पर छोटे परदे के स्टार कलाकार के रूप में अभिनेता आशीश रौय की तूती बोलती थी.यह भी महज संयोग ही है कि इन दिनों जब दूरदर्शन पर 1997 में बने सीरियल ‘‘ब्योमकेश बक्षी’’का पुनः प्रसारण हो रहा है,तब इसी सीरियल में अभिनय कर चुके 55 वर्षीय अभिनेता आशीश रौय अपने इलाज के लिए अपने फेशबुक पेज के माध्यम से लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.आशीश रौय ने सत्रह मई को अपने फेशबुक पेज पर लिखा कि वह अस्पताल में आई सीयू में भती हैं.उन्हे डायलेसिस करवानी है,इसलिए उन्हें मदद चाहिए.

अस्पताल में आई सी यू में भर्ती अभिनेता आशीश राॅय ने फेशबुक पर मांगी मदद

आशीश रौय के फेशबुक पेज पर लोगों ने जो लिखा है,उसके अनुसार अब तक अभिनेता हितेन पेंटल,आनंद दसानी,फिल्मकार हंसल मेहता,विन्टा नंदा आदि ने उन्हे मदद भेजी है. ज्ञातब्य है कि अभिनेता आशीश रौय को 2019 में लकवा मार गया था,तभी से वह बीमार चल रहे हैं.जनवरी 2020 में उन्हे एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.उस वक्त उनकी सेहत अचानक तेजी से गिरने लगी थी.तब फेशबुक पेज पर आशीश रौय ने ईश्वर से मौत की गुहार लगाते हुए लिखा था-‘‘सुबह की काफी बिना शक्कर की,....ये मुसकुराहट मजबूरी में है जी..भगवान उठा ले मुझे..’’

अस्पताल में आई सी यू में भर्ती अभिनेता आशीश राॅय ने फेशबुक पर मांगी मदद

ज्ञातब्य है कि आशीश रौय मुंबई में अकेले ही रहते हैं.उन्होने विवाह नही रचाया.उनकी एक बहन कोलकोता में रहती हैं.आशीश राॅय ने ‘ब्योमकेश बक्षी’,‘बनेगी अपनी बात’, ‘मूवर्स एंड शेकर्स’,‘बा बहू और बेबी’,‘मेरे अंगने में ’,‘आंरभ’,कुछ रंग प्यार के’,‘ससुराल सिमर का’ सहित कई सीरियलों के अलवा ‘नेताजी सुभाषचंद्र बोस’,‘होम डिलीवरी’,‘राजा नटवरलाल’ और ‘बरखा’ फिल्मों में अभिनय कर बतौर अभिनेता जबरदस्त शोहरत बटोरी.इतना ही नहीं आशीश राॅय ने कई कलाकारों को अपनी आवाज देते हुए फिल्मों में उनके संवाद डब किए हैं.उन्होने ‘सुपरमैन रिटर्न’,‘द डार्क नाइट’,‘मैन आफ स्टील’,‘गार्डियंस आफ ग्लैक्सी’,‘द लीजेंड आफ टार्जन’जैसी हौलीवुड की अंग्रेजी फिल्मों के संवाद हिंदी में डब किए हैं.पर पिछले तीन वर्ष से उन्हे कोई काम नहीं मिल रहा था.जबकि वह लगातार टीवी निर्माताओ और फिल्मकारों को काम देेने की गुहार लगाते रहे हैं.

अस्पताल में आई सी यू में भर्ती अभिनेता आशीश राॅय ने फेशबुक पर मांगी मदद

फेसबुक पेज पर दी गयी जानकारी के अनुसार लोग उन्हे एचडीएफसी बैक के इस खाता नंबर पर रकम भेज सकते हैं-

ASHIESH ROY,
HDFC Saving Bank A/c no. 50100223889737,
NEFT IFSC: HDFC0002697
शान्तिस्वरुप त्रिपाठी
Advertisment
Latest Stories