Advertisment

15 मार्च को रिलीज होगी बरुन सोबती की फिल्म '22 यार्ड्स'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
15 मार्च को रिलीज होगी बरुन सोबती की फिल्म  '22 यार्ड्स'

एक्टर बरुन सोबती की अपकमिंग फिल्म ’22 यार्ड्स’ 15मार्च को  रिलीज होने जा रही है। इसी दौरान फिल्म के स्टार-कास्ट  दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में प्रमोशन करने पहुंचे। बरुन ने बताया यह फिल्म क्रिकेट पर आधारित है जिसमें एक क्रिकेट एजेंट और एक उभरते क्रिकेटर की लाइफ और उससे जुड़े चैलेन्ज को दिखाया गया है.  इस फिल्म में बरुण के साथ ही राजेश शर्मा, पंछी बोरा, अमोल पालेकर, टिस्का चोपड़ा, गीतिका त्यागी और चैती घोषाल भी लीड रोल्स में नज़र आयेंगे.

Advertisment

बरुण सोबती स्टारर इस फिल्म की तारीफ फेमस स्पोर्ट्स पत्रकार मिताली घोषाल ने भी की है. मिताली इंडियन क्रिकेट टीम के फॉर्मर कप्तान सौरभ गांगुली के ऊपर एक चर्चित डाक्यूमेंट्री ‘वारियर प्रिंस’ बना चुकी हैं. बंता दे बरुण की अपकमिंग फिल्म ’22 यार्ड्स’ का ट्रेलर  क्रिकेटर सौरभ गांगुली ने रिलीज किया था। बता दें कि, ’22 यार्ड्स’ का प्रीमियर ‘साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल’ में हो चुका है।

15 मार्च को रिलीज होगी बरुन सोबती की फिल्म

क्रिकेटर सौरभ गांगुली के बारे में बात करते हुए मिताली ने कहा कि, ‘यह फिल्म पूरी तरह से क्रिकेट पर बेस्ड है, इसलिए हमने सौरभ गंगुली से फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की रिक्वेस्ट की थी और वह मान गए’. मिताली आगे कहती हैं कि, ‘ सौरभ ने अभी पूरी फिल्म नहीं देखी है बल्कि सिर्फ फ़िल्म की ट्रेलर देखी  जो उन्हें काफी पसंद आया।

Advertisment
Latest Stories