/mayapuri/media/post_banners/6e7d41140255c5ef51c19eca4c5f9bc0cb7acaa1a248f5fd13988e29118d2700.png)
Chiranjeevi Mega 156: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) अपनी एक्टिंग और फिल्मों की वजह से सुर्खियों में बने रहते है. एक्टर आखिरी बार फिल्म 'भोला शंकर' में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद अब वह अपनी अगली फिल्म 'मेगा 156' पर काम कर रहे हैं. इस बीच फिल्म 'मेगा 156' ( Mega 156) से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं कि चिरंजीवी ने फिल्म 'मेगा 156' की शूटिंग शुरु कर दी हैं.
चिरंजीवी ने शुरु की फिल्म 'मेगा 156' की शूटिंग (Chiranjeevi begins shooting Mega 156)
In the good old days, films used to begin with music compositions, and #Mega156 has brought the tradition back to Telugu Cinema 💫🔮
— UV Creations (@UV_Creations) October 24, 2023
Beginning the MEGA MASS BEYOND UNIVERSE with a celebratory song composition followed by an auspicious Pooja Ceremony ❤️
Wishing everyone a very… pic.twitter.com/CRuG2f7fot
आपको बता दें कि मेगास्टार चिरंजीवी ने मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 को 'मेगा 156' नामक एक फंतासी मनोरंजन फिल्म की शूटिंग शुरू की. वहीं ट्विटर पर प्रोडक्शन हाउस यूवी क्रिएशन्स ने फिल्म के पूजा समारोह से एक वीडियो शेयर किया. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, "अच्छे पुराने दिनों में, फ़िल्में संगीत रचनाओं के साथ शुरू होती थीं, और #Mega156 ने इस परंपरा को तेलुगु सिनेमा में वापस ला दिया है. एक शुभ पूजा समारोह के बाद एक उत्सवपूर्ण गीत रचना के साथ ब्रह्मांड से परे मेगा मास की शुरुआत हुई. सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं". मेगास्टार चिरंजीवी अपनी पत्नी सुरेखा के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए. मेगास्टार चिरंजीवी की इस इस फिल्म को वसिष्ठ डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को उन्होंने ही लिखा है.
फिल्म 'मेगा 156' है चिरंजीवी का 157वां प्रोजेक्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह फिल्म चिरंजीवी का 157वां प्रोजेक्ट होने वाली थी. शुरुआती पोस्टरों में भी यह नंबर दिखाया गया था. लेकिन अब इसे अस्थायी तौर पर 'मेगा 156' नाम दिया गया है. 'मेगा 156' चिरंजीवी के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी. फिल्म का संगीत एमएम कीरावनी द्वारा तैयार किया जाएगा.