Advertisment

Junior Mehmood Dies: कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद जूनियर महमूद का 67 साल की उम्र में निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Junior Mehmood Dies: कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद जूनियर महमूद का 67 साल की उम्र में निधन

Junior Mehmood Death: बॉलीवुड एक्टर जूनियर महमूद (Junior Mehmood) का आज 8 दिसंबर 2023 को 67 साल की उम्र में निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से पेट के कैंसर से पीड़ित (Junior Mehmood passes away) थे. जूनियर महमूद के नाम से मशहूर नईम सैयद पेट के कैंसर से जूझ रहे थे. उनकी चौथी स्टेज चल रही थी और उनकी हालत काफी गंभीर थी. कल रात करीब 2 बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर के निधन से सिनेमा जगत को गहरा झटका लगा है.

जूनियर महमूद का आज होगा अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि  जूनियर महमूद के दोस्त सलाम काजी ने एक्टर के निधन की खबर की पुष्टि की.उन्होंने यह भी बताया कि अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर जुहू मुस्लिम कब्रिस्तान में होगा.जूनियर महमूद को उसी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा जहां उनकी मां को दफनाया गया था.उनके निधन को लेकर उनके परिवार ने भी बयान जारी किया. उन्होंने अपने बयान के दौरान कहा कि “जूनियर महमूद का उनके आवास पर सुबह 2:15 बजे निधन हो गया.वह पेट के कैंसर से पीड़ित थे.उनकी शाश्वत आत्मा को शांति मिले”.अंतिम सांस लेने से पहले जीतेंद्र, सचिन पिलगांवकर, जॉनी लीवर जैसी कई फिल्मी हस्तियों ने बीमार जूनियर महमूद से मुलाकात की थी.

कई बॉलीवुड फिल्मों में किया था जूनियर महमूद 

जूनियर महमूद ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी.उन्होंने अपने चार दशक के करियर में सात भाषाओं में 250 से अधिक फिल्मों में काम किया.उन्होंने राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन और राज कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है.जूनियर महमूद की फिल्मों की लिस्ट में 'मेरा नाम जोकर', 'कारवां', 'हाथी मेरे साथी', 'मोहब्बत जिंदगी है', 'नैनिहाल', 'हरे रामा हरे कृष्णा', 'बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी' समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं.

Advertisment
Latest Stories