/mayapuri/media/post_banners/68dbef162e8458007d49fb6b78cc70f26d8fd7323862cad1b6dca4f688923fb4.jpg)
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। वह अकसर अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते है। जिन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद भी करती है।
हाल ही में फिर एक बार धर्मेंद्र ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर कि है। वह अपनी इस तस्वीर में अपनी कार के साथ शेयर कि है। दरअसल, यह 55 साल पुरानी ग्रीन कलर की फिएट कार है। धर्मेंद्र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि यह उनकी जिंदगी की पहली कार है। जो पिछले 55 साल में कई किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। उन्होंने आगे लिखा है कि कुछ खास लोग इसे उनके फार्म हाउस से पूना लेकर चले गए। वह यह कहकर गए थे कि उन्हें सरप्राइज देंगे। लेकिन अभी तक कार वापस नहीं आई है। 'मैं अपनी कार को बहुत मिस कर रहा हूं'। कार के नहीं आने पर लिखते हैं कि जिस पे जी जान से एतबार किया, भरोसा उस ने भी तोड़ दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/acb820e8350a9738eb6c0d1d75fbfc7a3efe4ee50dcce29169517b56436df8d7.jpg)
इसके पहले भी धर्मेंद्र ने कार की फोटो शेयर कर लिखा था कि जट को लग्जरी कार में नहीं खाट पर ही नींद आती है।
बता दें कि धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबा समय बिताया है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बड़ी हिट फिल्में दी हैं। लेकिन पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' बॉक्स अॉफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
फिलहाल इन दिनों धर्मेंद्र अपना ज्यादातर समय अपने घर और फार्म हाउस में बिता रहे हैं और खेती बाड़ी आदि का आनंद ले रहे हैं। इस समय बेहद सीधा साधा जीवन जी रहे है। वह अपने फार्म हाउस के नौकरों को अपने परिवार जैसा प्यार करते हैं। धर्मेंद्र को अपने फार्म हाउस में खेती और बागबानी का शौक है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)