/mayapuri/media/post_banners/06bab2f782c18725ec14ab325c53b4b9b1c34813b4ea36ca5b7567b1ea6f55e8.jpg)
जैसकि सब जानते है कि प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राकेश रोशन जनवरी में फिल्म 'कृष 4' की घोषणा कर चुके है। सूत्र बताते है कि इस फिल्म को अगले साल 2020 में क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा और बहुत जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो सकती है। ऋतिक रोशन के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइडेट लग रहे है। खबरें की मानें तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में होगें। इसी के चलते इस फिल्म की अभिनेत्री के लिए ऋतिक रोशन ने मृणाल ठाकुर को चुना है बल्कि डायरेक्टर्स को मृणाल ठाकुर का नांम सजेस्ट भी किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मृणाल ठाकुर 'फिल्म सुपर 30' मे ऋतिक रोशन के साथ नजर आ चुकी है।
बता दें कि ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। दर्शकों ने ऋतिक रोशन- मृणाल ठाकुर की जोड़ी काफी पसंद किया था। इसी के चलते ऋतिक ने 'कृष 4' में मृणाल ठाकुर को लिया है। ऋतिक मानते है कि मृणाल ठाकुर इस फिल्म के लिए एकदम सही अभिनेत्री है।
आपकी विस्तृत जानकारी के लिए बता दें कि मृणाल ठाकुर सुपर 3 ऋतिक के साथ दिखाई दी और उसके बाद जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस फिल्म काम किया लेकिन मृणाल शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी में दिखाई देंगी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैंembed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>