Advertisment

Hrithik Roshan की 'कृष 4' की स्क्रिप्ट हुई फाइनल, इस महीने शुरु होगी शूटिंग

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Hrithik Roshan की 'कृष 4' की स्क्रिप्ट हुई फाइनल, इस महीने शुरु होगी शूटिंग

Krrish 4: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म फ्रेंचाइजी 'कृष' (Krrish) को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया है. अब फैंस इस फिल्म के चौथे पार्ट यानी 'कृष 4' (Krrish 4) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म कृष 4 से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शूटिंग शुरु की जाएगी. 

साल 2024 में शुरु होगी कृष 4 की शूटिंग

Advertisment

आपको बता दें कि ऋतिक रोशन ने अपनी हिट सुपरहीरो फ्रेंचाइजी कृष के चौथे भाग की स्क्रिप्ट लॉक कर ली है. वहीं अगले साल 2024 की पहली छमाही में इसकी शूटिंग शुरू होगी.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म की  स्क्रिप्ट राकेश रोशन ने लिखी है, जिसके बाद ऋतिक ने इसे पढ़ा.ऋतिक कृष 4 की कहानी के बारे में बहुत आश्वस्त होना चाहते हैं, क्योंकि वे लंबे समय के बाद कहानी को उजागर कर रहे हैं और इसे गलत नहीं करना चाहते हैं.इसलिए उन्होंने स्क्रिप्ट देखी और कुछ बदलाव किए.फाइनली स्क्रिप्ट अब लॉक हो गई है. 

कोई...मिल गया ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन

ऋतिक के पिता राकेश रोशन द्वारा निर्देशित, कोई...मिल गया साल 2003 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में रेखा , जॉनी लीवर, मुकेश ऋषि और हंसिका मोटवानी सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं. कोई...मिल गया ने राकेश रोशन की सफल सुपरहीरो फ्रेंचाइजी, कृष और कृष 3 के लिए आधार स्थापित किया, जो क्रमशः साल 2006 और 2013 में रिलीज़ हुए थे.

Advertisment
Latest Stories