जितेंद्र कुमार ने किया कन्फर्म, वेब सीरीज पंचायत-2 की लिखी जा रही स्क्रिप्ट

author-image
By Sangya Singh
जितेंद्र कुमार ने किया कन्फर्म, वेब सीरीज पंचायत-2 की लिखी जा रही स्क्रिप्ट
New Update

जितेंद्र कुमार ने बताया, जल्द शुरु होगा पंचायत-2 पर काम

वेब सीरीज पंचायत के लीड एक्टर जितेंद्र कुमार ने कन्फर्म कर दिया है कि वेब सीरीज पंचायत-2 पर काम शुरु हो चुका है। जितेंद्र कुमार ने बताया कि जैसे ही लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म होगा वेब सीरीज पंचायत-2 की शूटिंग शुरु हो जाएगी। एक इंटरव्यू के दौरान जितेंद्र कुमार ने बताया, 'पहला सीजन ख़त्म होने के तुरंत बाद ही लॉकडाउन शुरू हो गया था जिसकी वजह से चीजें रुक गईं। दूसरे सीजन के लिए लेखन और कहानी लाइनअप पहले से ही चल रही है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद आधिकारिक योजना बनाई जाएगी। लेकिन हाँ, दूसरा सीजन जरूर आएगा।'

पान की दुकान के मालिक की एकतरफा प्रेम कहानी

बता दें कि जितेंद्र कुमार की अपकमिंग डिजिटल फिल्म चमन बहार जल्दी ही रिलीज होने वाली है। ये फिल्म एक पान की दुकान के मालिक की एकतरफा प्रेम कहानी है। कहानी एक ऐसे युवक की है, जो पान की दुकान चलाता है, लेकिन उसे अच्छा व्यवसाय नहीं मिलता है। अचानक एक खूबसूरत लड़की अपने परिवार के साथ उसके इलाके में शिफ्ट हो जाती है और पान वाला पहली नजर में उससे प्यार कर बैठता है। वो पान का ठेला लड़की के घर के बाहर लगाता है, ताकि वो उसकी रोज देख सके। इसके बाद से ही उसे अच्छा व्यवसाय मिलना शुरू हो जाता है। लेकिन अब वो भी खुश नहीं है। वो केवल लड़की को दूर से देखता है, लेकिन उससे बात करने की हिम्मत कभी नहीं जुटा पाता।'

19 जून से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी 'चमन बहार'

जितेंद्र कुमार नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत यूट्यूब और फिर TVF से की थी। आपको बता दें, कि जितेंद्र कुमार, आयुष्मान खुराना-स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आए थे। इसके अलावा वो अमेजॉन प्राइम पर आने वाली 'पंचायत' वेब सीरीज में भी नज़र आए थे।

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा की बुलबुल का ट्रेलर रिलीज, दिखेगी पेड़ पर रहने वाली चुड़ैल

#bollywood #entertainment #Movies #Panchayat #Jitendra Kumar #Jitendra Kumar Panchayat #Panchayat 2 #Panchayat season 2 #Panchayat Web Series #जितेंद्र कुमार #पंचायत #वेब सीरीज पंचायत #वेब सीरीज पंचायत-2
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe