Advertisment

सोनी टीवी का नया शो Mehendi Wala Ghar : Yeh Rishta Kya Kehlata फेम एक्टर Karan Mehra शो से करने जा रहे छोटे पर्दे पर वापसी

सोनी टीवी का नया शो Mehendi Wala Ghar : Yeh Rishta Kya Kehlata फेम एक्टर Karan Mehra शो से करने जा रहे छोटे पर्दे पर वापसी
New Update

Mehendi Wala Ghar: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्‍टर करण मेहरा (Karan Mehra) ने शो में नैतिक का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो चुके हैं. वहीं एक्टर काफी समय से टेलीविजन की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं. इस बीच करण मेहरा से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि एक्टर एक नए शो के साथ टेलीविजन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं जिसका नाम हैं मेहंदी वाला घर. यही नहीं शो का प्रोमो भी मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया हैं. 

खुशहाल परिवार की कहानी हैं मेहंदी वाला घर

आपको बता दें कि मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो उज्जैन में अग्रवाल सदन नामक निवास के इर्द-गिर्द केंद्रित है और एक खुशहाल परिवार की रूपरेखा तैयार करता है जहां हर सदस्य एक-दूसरे के लिए प्यार और देखभाल को बढ़ावा देता है. यह दर्शकों की रुचि को भी बढ़ाता है और उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि आखिरकार, क्या परिवार कठिनाइयों का सामना करने पर एकजुट हो पाएगा. जब वे एक साथ प्रार्थना करते हैं तो परिवार के जीवन में आने वाली परेशानियों का सूक्ष्म उल्लेख निश्चित रूप से दर्शकों को और अधिक जानने में रुचि रखता है. इसमें उल्लेख है कि उज्जैन में यह पुश्तैनी घर मेहंदी वाला घर के नाम से मशहूर है. वहीं शो के प्रोमो वीडियो  में विभा छिब्बर, कंवरजीत पेंटल, रमाकांत दायमा, रवि गोसाईं, रुशाद राणा, अर्पित कपूर, गन कंसारा, खालिदा जान और उष्मा राठौड़ जैसे लोकप्रिय टेलीविजन कलाकारों की टोली शामिल है.

कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं करण मेहरा

करण मेहरा ने अपने करियर की शुरुआत ये रिश्ता क्या कहलाता है से की थी और इस रोल से वह मशहूर हो गए. आखिरकार, उन्होंने खटमल ए इश्क, एक भ्रम...सर्वगुण सम्पन्न, शुभारंभ जैसी टीवी सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. उन्होंने बिग बॉस 10, नच बलिए, किचन चैंपियन और अन्य जैसे कई रियलिटी टीवी शो में भी भाग लिया. वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं.

#Mehendi Wala Ghar tv show #Mehendi Wala Ghar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe