Advertisment

अभिनेता Manav Sohal ने ‘Main Raj Kapoor Ho Gaya’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अभिनेता Manav Sohal ने ‘Main Raj Kapoor Ho Gaya’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की

अभिनेता-निर्देशक मानव सोहल, श्रावणी गोस्वामी ने मुंबई के आरके स्टूडियो में अपनी फिल्म 'मैं राज कपूर हो गया' का गाना 'एक तारा हूं' लॉन्च कर राज कपूर को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर महाभारत, शक्तिमान, आर्यमन सहित कई टीवी शो में अभिनय कर चुके मानव सोहल ने आरके स्टूडियो के गेट पर राज कपूर और नरगिस दत्त के सिग्नेचर पोज के साथ महान शोमैन को श्रद्धांजलि दी. मानव सोहल ने छाता और टोपी के साथ राज कपूर की तरह कपड़े पहने थे. इस अवसर पर श्रावणी गोस्वामी, जो वर्तमान में दंगल पर एक टीवी शो नाथ में दिखाई दे रही हैं, ने सोहल के साथ तस्वीर खिंचवाई.

मानव ने कहा, "मैं राज कपूर साहब का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और इस फिल्म में भी मैं उनके एक प्रशंसक की भूमिका निभा रहा हूं. यह फिल्म मेरे दिल के करीब है और मेरे करियर के लिए खास फिल्म है. मैंने कहानी लिखी है और निर्देशित करने के साथ-साथ मुख्य भूमिका भी निभाई है. फिल्म के सभी गाने मधुर हैं."

मानव सोहल ने आगे शेयर किया, "मैं बचपन से ही राज कपूर साहब का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूँ और इस फिल्म की कहानी राज कपूर की जीवनी पर आधारित नहीं है, बल्कि राज कपूर के एक प्रशंसक की कहानी है. मैं राज कपूर हो गया एक ऐसे फैन की कहानी है जो राज कपूर को अपनी जिंदगी में सब कुछ मानता है. इस फिल्म के जरिए मैंने राज कपूर की फिलॉसफी को पर्दे पर पेश करने की कोशिश की है. महामारी ने हमें रिश्तों और प्रियजनों का महत्व सिखाया है. उस जमाने में राज साहब की सोच बड़ी सीधी थी. वह एक आम आदमी के किरदार को बड़ी आसानी से पर्दे पर पेश कर देते थे. यह फिल्म प्यार, रिश्तों, भाईचारे और इंसानियत का संदेश भी देती है."

फिल्म का निर्माण मुकेश शर्मा, अर्पित गर्ग और अरशद सिद्दीकी ने किया है और इसे इंफोविजन एंटरटेनमेंट और मुंबई टॉकीज कंपनी के बैनर तले बनाया गया है. यह फिल्म 17 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Advertisment
Latest Stories