Advertisment

अभिनेता मनीष पॉल ने 40 प्रवासी प्रवासी श्रमिकों अपने घर जाने में की सहायता ।

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अभिनेता मनीष पॉल ने 40 प्रवासी प्रवासी श्रमिकों अपने घर जाने में की सहायता ।
कोरोना ने लोगों पर कड़ा प्रहार किया है ,पूरा देश थम गया है और हर दिन मरने वालों की संख्या बढ़ जाती है। हर कोई परेशानी से गुजर रहा है और कई ऐसे प्रवासी श्रमिक हैं जो बड़ी कठिनाइयों से गुजर रहे हैं और अपने अस्तित्व के साथ जूझ रहे हैं। प्रत्येक दिन प्रवासी मज़दूरों अपने मूल स्थानों पर पहुँचने के लिए रास्ते में चलते हुए और कई दुर्घटना की सुर्खियाँ होती हैं और यह सचमुच हमारे दिल को बहुत ही तकलीफ देनेवाला है।
अभिनेता मनीष पॉल ने 40 प्रवासी प्रवासी श्रमिकों अपने घर जाने में की सहायता ।
हालही में मनीष ने 40 ऐसे श्रमिको की मदत की जो कि मनीष के घर काम करने वाले एक स्टाफ के संपर्क में थे । मनीष के घर के स्टाफ को भी अपने गाँव जाना था तो उन्होंने मनीष से कहा कि वे गांव जाना चाहते है तब मनीष और यह जानकारी भी मिली की उस स्टाफ के संपर्क में और भी लोग है तो मनीष ने तुरंत ही इन सबको घर पहुचाने के लिए तैयार हो गये। मनीष ने इन 40 लोगों घर पहुँचा ने के लिए अभिनेता सोनू सूद की मदद ली जो कि पहले से कई हजार लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचा चुके है । मनीष ने जब इन सभी श्रमिकों रवाना किया तो उन सभी को राशन सामग्री दी तथा वहाँ पहुंच कर कुछ तकलीफ ना हो इसलिए कूछ धन राशि भी इन श्रमिको को दी ।
अभिनेता मनीष पॉल ने 40 प्रवासी प्रवासी श्रमिकों अपने घर जाने में की सहायता ।
। मनीष इससे पहले भी पीएम केअर फंड में 20 लाख की धन राशि डोनेट कर चुके है , इतना ही नही अपने स्टाफ को लॉकडाउन से पहले अडवांस सैलरी देकर छुट्टी दे दी थी । हालही में मनीष ने व्हाट इफ यह शार्ट फ़िल्म यूट्यूब पर प्रर्दशित की जो कि लॉकडाउन पर एक गहन संदेश देती है ।
मनिष इस बात का एक अनुकरणीय उदाहरण है कि हमें इन कठिन समय के दौरान एक दूसरे का समर्थन कैसे करना चाहिए और इन परिस्थितियों में फंसे लोगों की मदद करने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं । यह समय है जब हम इन कठिनाइयों, दर्द को एक साथ और उम्मीद से दूर कर सकते हैं। और जरूर ही यह समय भी गुजर जाएगा।
Advertisment
Latest Stories