/mayapuri/media/post_banners/076b36fac71c2b85b29e858b9264f87e5df4ad54e8a35c4b810425bb3e468e80.png)
Saindhav Teaser Out: वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) अपनी अपकमिग फिल्म 'सैंधव' (Saindhav) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भी नजर आएंगे. इस बीच आज 16 अक्टूबर 2023 को वेंकटेश दग्गुबाती की सैंधव का टीज़र आउट (Saindhav Teaser Out) हो गया है. शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित यह फिल्म वेंकटेश की 75वीं फिल्म है. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी सैंधव में खलनायक की भूमिका में हैं.
टीजर में दिखीं नवाजुद्दीन और वेंकटेश की शानदार परफॉर्मेंस
?si=Peb3RfepglzBf_AE
आपको बता दें कि मेकर्स द्वारा जारी किया गया टीजर सस्पेंस और एक्शन से भरपूर है. वहीं टीजर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वेंकटेश दग्गुबाती ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है.टीज़र में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को विकास का किरदार निभाते हुए दिखाया गया है, जो बच्चों का अपहरण करने और उन्हें आतंकवादी संगठन को सौंपने में शामिल एक समूह के लिए काम करता है. वेंकटेश का किरदार, जिसका नाम सैको है, खलनायकों से मुकाबला करता है. टीजर के कई सीन्स में वेंकटेश को एक देखभाल करने वाले पारिवारिक व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है जो अपनी बेटी से प्यार करता है, और एक क्रूर व्यक्ति जो खलनायकों को रोकता है.
साल 2024 में रिलीज होगी 'सैंधव'
नवाजुद्दीन की पहली पैन इंडिया फिल्म 'सैंधव' अगले साल संक्रांति के खास मौके पर यानी 13 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. 'सैंधव' में नवाज और वेंकटेश के अलावा आर्य भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.