Advertisment

'लगान' के एक्टर Javed Khan Amrohi का हुआ निधन

author-image
By Richa Mishra
New Update
Javed Khan Amrohi Dies

Javed Khan Amrohi Dies : लोकप्रिय सहायक भूमिकाओं में अभिनय करने वाले दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi)  का आज निधन हो गया. जावेद खान सांस लेने की बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले एक साल से बिस्तर पर थे. उन्हें सांताक्रूज के सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके दोनों फेफड़े फेल हो गए थे. आज शाम 6.30 बजे ओशिवारा कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए-ख़ाक रस्म अदा की जाएगी. दशकों के अपने करियर में, जावेद खान अमरोही ने 'अंदाज़ अपना अपना' (1994), 'लगान' (2001) और 'चक दे! इंडिया' (2007)  जैसी फ़िल्में की हैं. जावेद खान अमरोही को साल 2001 में आई फिल्म 'लगान' में बेस्ट रोल के लिए एकैडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. 

Advertisment

2020 में रिलीज 'सड़क 2' में पक्या के रूप में उनकी आखिरी बड़ी स्क्रीन उपस्थिति थी, जिसमें आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त थे.    

Advertisment
Latest Stories