/mayapuri/media/post_banners/335ccbe6e2029b5e346e1934e4d13737de925f71b024adf7a22106dbddfc9693.png)
Salaar Trailer: प्रभास (Prabhas) काफी समय से अपनी फिल्म 'सालार' (Salaar) की रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब फिल्म के ट्रेलर रिलीज से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर फैंस खुश हो सकते हैं.
सालार के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने
Bigg News : The much awaited Salaar : Part 1 Ceasefire trailer to be out on November end or early December. The actioner helmed by #PrashanthNeel and featuring #Prabhas is creating the excitement among the masses and the film will arrive in cinemas on scheduled date, December… pic.twitter.com/JWIsjIukUY
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 5, 2023
सालार के ट्रेलर की रिलीज डेट बताते हुए फिल्म ट्रेड इनसाइडर एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया, “बड़ी खबर: बहुप्रतीक्षित सालार: पार्ट 1 सीजफायर ट्रेलर नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में रिलीज होगा. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित और प्रभास अभिनीत एक्शन फिल्म जनता के बीच उत्साह पैदा कर रही है और फिल्म निर्धारित तिथि, 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में आएगी. इस खबर को सुनकर प्रभास के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी सालार
वहीं सालार पार्ट 1 पहली बार प्रशांत नील और प्रभास को एक साथ लाता है. यह होम्बले फिल्म्स द्वारा समर्थित है. इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू सहित कई कलाकार हैं. सालार 22 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. इसकी टक्कर शाहरुख खान की डंकी से होगी . राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी हैं.