Advertisment

एक्टर, प्रोडूसर, डायरेक्टर धीरज कुमार ने ऑफिस स्टाफ के साथ मनाया जन्मदिन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
एक्टर, प्रोडूसर, डायरेक्टर धीरज कुमार ने ऑफिस स्टाफ के साथ मनाया जन्मदिन

निर्माता , निर्देशक , एक्टर धीरज कुमार ने अपना जन्मदिन अपनी क्रिएटिव ऑय लिमिटेड ऑफिस में मनाया पुरे स्टाफ के साथ। निर्माता सुनील गुप्ता ,टीवी और फ़िल्म हेड संध्या रियाज़ ,प्रोजेक्ट हेड अज्जू असग़र अली ,पर्सनल सेक्रेटरी सुवर्णा देओलेकर ,कास्टिंग डायरेक्टर प्रशांत जोशी ,स्टूडियो हेड बक्शी और ऑफिस के सारे लोग ने मिलकर धीरज कुमार को सरप्राइज़ किया।

एक्टर, प्रोडूसर, डायरेक्टर धीरज कुमार ने ऑफिस स्टाफ के साथ मनाया जन्मदिन

सभी ने मिलकर पुरे ऑफिस में रंग बिरंगे गुब्बारे लगाए। शाम को पांच बजे केक काटा। सभी ने धीरज कुमार को उनके 78 साल पुरे होने पर ढेर सारी बधाई दी। धीरज कुमार ने सबको बोला  की क्रिएटिव ऑय की शुरुआत 1985 में हुई थी और अबतक इन्होने 14 हज़ार घंटे का प्रोग्राम बनाया है ,और ये सब सभी की मदद से ,सहयोग से। उन्होंने सभी को धन्यवाद भी किया। बाद में पार्टी तीन घंटे तक चली। 

एक्टर, प्रोडूसर, डायरेक्टर धीरज कुमार ने ऑफिस स्टाफ के साथ मनाया जन्मदिन

Advertisment
Latest Stories