नयनतारा पर अभद्र टिप्पणी कर DMK से सस्पेंड हुए राधा रवि, कहा- लोगों के साथ सोने वाली...

author-image
By Sangya Singh
New Update
नयनतारा पर अभद्र टिप्पणी कर DMK से सस्पेंड हुए राधा रवि, कहा- लोगों के साथ सोने वाली...

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने वरिष्ठ अभिनेता राधा रवि को अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर पार्टी से अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया है। द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने रविवार को ट्विटर पर अभिनेता का निलंबन पत्र पोस्ट किया। द्रमुक ने कहा कि पार्टी महिला अधिकारों का समर्थन करती है और अभिनेत्रियों के लिए रवि का बयान अस्वीकार्य तथा निंदनीय है। शनिवार को अभिनेत्री नयनतारा की आगामी तमिल फिल्म 'कोलायुथिर कालम' के ट्रेलर लांच के मौके पर रवि ने एक बयान दिया था।

रवि ने कहा था कि नयनतारा भूत के साथ-साथ देवी सीता का किरदार निभा चुकी हैं। इससे पहले देवी के किरदार के लिए सबसे पसंदीदा कलाकार के.आर. विजय थीं। आज, देवी के किरदार के लिए किसी को भी लिया जा सकता है। वे ऐसे किसी भी व्यक्ति को चुन सकते है जिसे आप देखते समय प्रार्थना करना चाहें। वे किसी ऐसे को भी चुन सकते है जिसे आप जब देखें, तो अपनी ओर बुलाना चाहें। जो किसी के साथ भी सोती फिरती है वो सीता कैसे बन सकती हैं।

Latest Stories