एक्टर राहुल बोस के 2 केले के बिल पर होटल को नोटिस, डिप्टी कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

author-image
By Sangya Singh
एक्टर राहुल बोस के 2 केले के बिल पर होटल को नोटिस, डिप्टी कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
New Update

बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस ने कुछ दिन पहले ही एक फाइव स्टार होटल में सर्व किए गए 442 रुपए के दो केलों का बिल सोशल मीडिया पर साझा करके खलबली मचा दी थी। राहुल के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर होटल का जमकर मजाक उड़ाया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चंड़ीगढ के डिप्टी कमिश्नर, एक्साइज-टैक्सेशन कमिश्नर मंदीप सिंह बरार ने होटल  J W Marriott के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि राहुल बोस J W Marriott होटल में ठहरे हुए थे।

खबरों के मुताबिक मंदीप सिंह बरार ने कहा है कि हमने वीडियो पर संज्ञान लिया है। राहुल बोस ने ट्विटर पर जो बिल पोस्ट किया, उसके आधार पर मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। मैंने असिस्टेंट एक्साइज और टैक्सेसन कमिश्नर राजीव चौधरी को इस मामले की पूरी जांच करने का निर्देश दिया है। होटल ने ताजे फल पर GST कैसे लगाया? अगर होटल दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

आपको बता दें राहुल बोस बीते दिनों किसी काम के सिलसिले में चंड़ीगढ के J W Marriott होटल में ठहरे हुए थ। वहां राहुल ने खाने के लिए दो केले मंगवाए तो केले देने के साथ होटल ने एक लंबा बि‍ल भी भेजा। इस बिल में दो केलों पर फूड के आगे 375 सेंटर जीएसटी (CGST) के आगे 33.75 रुपये और यूनियन टेरेटरी जीएसटी (UTGST) के आगे 33.75 रुपया लिखा था। पूरा मिलाकर ये बिल 442.50 रुपए का हुआ। राहुल ने बिल पर नाराजगी जताते हुए 22 जुलाई को वीडियो शेयर किया था।

वीडियो में राहुल ने बताया, कौन कहता है कि फल आपकी जिंदगी के लिए नुकसानदायक नहीं हैं? मैं फाइव स्टार होटल में ठहरा हुआ था। यहां वर्कआउट के बाद मैंने खाने के लिए दो केले ऑर्डर करे। केले के साथ एक बिल भी सामने आया, जिसमें दो केले पर जीएसटी लगाते हुआ बिल बना 442 रुपए। राहुल के इस वीडियो का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया गया।

#bollywood news #Rahul bose #bollywood actor
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe