New Update
/mayapuri/media/post_banners/6c5bc135a53cddb3ad48cf50d596c473916e4f365b45207f1c4b4d4c1dad582f.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता और करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अनुभवी अभिनेता को उनका टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मुंबई के Kokilaben अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि अभिनेता स्थिर है।
Kokilaben धीरुभाई अंबानी अस्पताल के CEO और कार्यकारी निदेशक डॉ. संतोष शेट्टी ने एक बयान में कहा, 'अनुभवी अभिनेता श्री रणधीर कपूर कोरोना उपचार के लिए बीते रात कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं।'
रणधीर से पहले उनका भतीजा और बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर भी कोरोना से संक्रमित हुए थे। इससे पहले फ़िल्म जुग जुग जियो की शूटिंग के दौरान माँ नीतू कपूर भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी थी।
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)