मशहूर पेंटर Vijay Raut के चित्रों की प्रदर्शनी के उद्घाटन पर ऎक्टर Sachin Khedekar, Krishna Prakash स्पेशल आईजी रहे उपस्थित

author-image
By Mayapuri
New Update
मशहूर पेंटर Vijay Raut के चित्रों की प्रदर्शनी के उद्घाटन पर ऎक्टर Sachin Khedekar, Krishna Prakash स्पेशल आईजी रहे उपस्थित

मशहूर पेंटर, एनिमेटर और फ़िल्म मेकर Vijay Raut की पेंटिंग एक्जीबिशन का उद्घाटन मुम्बई की प्रतिष्ठित जहांगीर आर्ट गैलरी में आज 15 नवम्बर को हुआ. इस पेंटिंग प्रदर्शनी का नाम है "ग्लिम्पस द मेनिफेस्टेशन ऑफ सोल", जो 21 नवम्बर तक रहेगी. प्रख्यात ऎक्टर Sachin Khedekar, श्री Krishna Prakash (स्पेशल आईजी, महाराष्ट्र पुलिस), श्री उत्तम पाचारने (ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष) और जय कोवली जैसे विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में इस एक्जीबिशन का उदघाटन हुआ.

विख्यात एक्टर Sachin Khedekar ने यहां Vijay Raut की सभी पेंटिंग्स को बहुत ध्यान से देखा और कहा कि उन्हें Vijay Raut की सभी पेंटिंग बहुत ही अच्छी और नई लगी. वह प्रयोगात्मक शैली की पेंटिंग बनाते हैं, उनके चित्र आज के जमाने के हैं, 2022 की पेंटिंग है यह सब. मैं उनकी कलात्मक अभिरुचि देखकर हैरान हूं. क्या एक से बढ़कर एक पेंटिंग है. उन्होंने किंगडम, साधु और थ्रीडी मोशन पोस्टर जैसे अनेक सब्जेक्ट्स पर चित्रों का रेखांकन किया है. वह अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं, मैं उनकी इस प्रदर्शनी के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई देता हूँ.

महाराष्ट्र पुलिस के स्पेशल आईजी Krishna Prakash ने भी Vijay Raut की पेंटिंग की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी कला में जादू है, वह इतने अनोखे अंदाज में कलाकृति पेश करते हैं, कि देखने वाला आश्चर्यचकित रह जाता है. थ्रीडी मोशन पेंटिंग उनका विशेष आर्ट फॉर्म है जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं.  

बता दें कि Vijay Raut एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट, एनिमेटर और फ़िल्म मेकर के रूप में 30 वर्षो से अधिक का अनुभव रखते हैं. वह प्रयोग करने और भिन्न भिन्न प्रकार के आर्ट फॉर्म क्रिएट करने में विश्वास रखते हैं. द बॉम्बे आर्ट सोसाइटी के वह अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्हें बहुत सारे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है. फिलहाल वह द कॉलेज ऑफ एनिमेशन बायो इंजीनियरिंग एंड रिसर्च अमरावती के फाउंडर और डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं. Vijay Raut एक समाज सेवक भी हैं और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को अदा करते हुए वह एक प्राइमरी स्कूल और एक वृद्धाश्रम भी चला रहे हैं.  

नेहरू सेंटर, जहांगीर आर्ट गैलरी सहित कई प्रतिष्ठित स्थानों पे उनकी चित्रकला की प्रदर्शनी हो चुकी है. बहुत सारे स्कूल कॉलेज में वह पेंटिंग और कैरिकेचर के डेमो दिखा चुके हैं, लेक्चर दे चुके हैं. फिक्की मुम्बई सहित कई जगहों पर Vijay Raut गेस्ट स्पीकर के रूप में सैकड़ों हजारों लोगों को प्रेरित कर चुके हैं. उनकी ढेर सारी उपलब्धियां हैं. 

सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट मुम्बई के स्टूडेंट रहे Vijay Raut फेलोशिप अवार्डी रहे हैं. विज्ञापन की दुनिया मे गहरी रुचि रखने वाले Vijay Raut ने इलस्ट्रेटर के रूप में अपना सफर शुरू किया और आज इस मुकाम पर हैं.

Vijay Raut ने यहां आए तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं. अगर 2022 में भी हम पुराने ढर्रे पर चलेंगे तो क्या होगा? इसलिए मैं नए जमाने के चित्र रचता हूँ.  

Latest Stories