/mayapuri/media/post_banners/9cb2c92dfc7727d04e879885fd88a35919fdf96d957894598828675b990f4c40.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर का ट्रेलर सामने आ चुका है। इस ट्रेलर को जनता द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है और साथ ही साथ बॉलीवुड के सितारों में भी इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी उत्साह का भाव देखने को मिल रहा है। इसी के चलते एक बड़ी खबर आ रही है कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान फिल्म के ट्रेलर को देखा बड़े ही अलग अंदाज में बधाई दी है। सलमान ने सोशल मीडिया पर ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर बधाई दी है। अब यह ट्वीट सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है।
सलमान खान फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर के ट्रेलर का लिंक साझा कर अजय देवगन को टैग कर लिखते है कि तानाजी मानाजी.. अजय विजय भव, विजय भव, विजय भव।'
इस ट्वीट का जवाब देते हुए अजय लिखते है कि .. 'हाय सलमान, तुम्हारे सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए तानाजी आपको धन्यवाद देते हैं।'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्टर औम राउत डायरेक्ट किया है। यह फिल्म अजय देवगन की 100 वीं है, जो 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी 17 वीं शताब्दी की मराठा सरदार और छत्रपति शिवाजी महाराज के मित्र रह चुके तानाजी मालसुरे की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म अजय देवगन, सैफ अली खान के और काजोल मुख्य भूमिका में नजर आएगें।