/mayapuri/media/post_banners/c4e5402842c6a4870852be2d5dc17919835ca64c3dd6053709c512b7142eeb6d.jpg)
ब्लॉकबस्टर पठान और जवान के बाद हर किसी को शिद्दत से शाहरुख खान की अपकमिंग रिलीज डंकी का इंतजार है. यह फिल्म क्रिस्मस 2023 पर रिलीज के लिए तैयार है. इस बात का ऐलान खुद शाहरुख भी अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर चुके हैं. लेकिन बावजूद इसके हाल में फिल्म की रिलीज को लेकर एक रूमर्स सामने आने लगी जिसमें कहा गया कि फिल्म की क्रिसमस 2023 रिलीज पोस्टपोन हो गई है. हालांकि ये खबरें कितनी सच है इसकी सच्चाई हम आपके लिए लेकर आए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/39420b332f41863a660045816a265ba88ef238b9f0d0f88117c4977c3f3fd296.jpg)
ये फिल्म क्रिसमस 2023 पर ही रिलीज होगी. जबकि दर्शकों ने शाहरुख खान के इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर हमेशा अपनी दिलचस्पी दिखाई है, वहीं फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन होने की अफवाहों ने भी ऑडिय़ंस को बेकरार कर दिया था जो बस ऑफिशियल अनाउंसमेंट के इंतजार में थे. पर अब यह कन्फर्म हो चुका है कि डंकी ने क्रिसमस 2023 पर अपनी रिलीज़ लॉक कर दी है.
/mayapuri/media/post_attachments/ec6a114510e7303c7f8f9ef45c7c5d72fbcdc55e56ca14ffb96682637adb4c90.jpg)
इसके अलावा, शाहरुख पहले ही इस बात का उल्लेख कर चुके थे कि वह गणतंत्र दिवस पर 'पठान' के साथ, जन्माष्टमी पर 'जवान' के साथ, और अब क्रिसमस पर 'डंकी' के साथ अपनी फिल्म लाएंगे. 'डंकी' वास्तव में एक बहुत ही खास फिल्म है जो शाहरुख और राजू हिरानी के बीच पहले सहयोग का प्रतीक है. इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट तापसी पन्नू होंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/d4773c816cd1292e6117e6efade5ad4732f3da1e2da7bb4268834a5a888a2a75.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)