Sonu Sood ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में लिया भाग By Asna Zaidi 06 Oct 2023 | एडिट 06 Oct 2023 08:01 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा लोगों की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं. कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने जरूरतमंदों की खूब मदद की और उनका नेक काम अब भी जारी है. वहीं हाल ही में सोनू सूद ने मुंबई में महाराष्ट्र राजमार्ग यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) डॉ. रविंदर सिंगल के साथ एक सड़क और यातायात जागरूकता अभियान में भाग लिया. सोनू सूद ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में लिया भाग आपको बता दें कि सोनू सूद इंटरव्यू के दौरान कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए यात्रा करते समय यातायात नियमों का पालन करना और हेलमेट पहनना महत्वपूर्ण है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि सड़क सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि हमारे परिवार और अन्य लोगों के लिए है. हेलमेट पहनें और इसे ठीक से बांधें और दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित करें कि यह कितना महत्वपूर्ण है”. सोनू सूद का वर्कफ्रंट (Sonu Sood Workfront) सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'फतेह' में नजर आएंगे. यह फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित होगी. फिल्म 'फतेह' में जैकलीन फर्नांडीज पहली बार सोनू सूद के साथ नजर आएंगी. वैभव मिश्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज के अलावा शिवज्योति राजपूत और विजय राज प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी वहीं सोनू सूद को आखिरी बार 'तमिलारासन' और 'सम्राट पृथ्वीराज' में देखा गया था. #actor sonu sood #sonu sood news today #sonu sood road safety campaign #sonu sood movies #sonu sood upcoming movie #sonu sood film fateh #fateh movie sonu sood release date #fateh movie sonu sood trailer #fateh movie sonu sood cast #fateh movie sonu sood #fateh movie poster हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article