Advertisment

इस एक्टर की खुल गई किस्मत 'वीरे दी वैडिंग' में करेंगे करीना संग रोमांस 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इस एक्टर की खुल गई किस्मत 'वीरे दी वैडिंग' में करेंगे करीना संग रोमांस 

टीवी एक्टर सुमित व्यास को तो आप जानते ही होंगे जो हाल ही में वेब सीरीज 'पर्मानेंट रूममेट्स' में नजर आए थे। इसके अलावा वो कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं। खबरों की माने तो, फिल्ममेकर्स 'वीरे दी वैडिंग' में एक्टर सुमित व्यास को लेने की बात कर रहे हैं। कहा जा रहा है की वो फिल्म में करीना के ब्वॉयफ्रेंड का रोल निभाते नजर आ सकते हैं। जिसके लिए फिल्ममेकर्स की लंबे समय से इस बात पर चर्चा चल रही है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुछ दिनों में ये फाइनल भी हो जाएगा। साथ ही फिल्म में करीना के अलावा, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी नजर आएंगे।

Advertisment
publive-image Sumeet Vyas

अगर ऐसा हुआ तो ये सुमित व्यास के लिए एक गोल्डन अपॉर्चुनिटी होगी क्योंकि वो अपना बॉलीवुड डेब्यू ही एक बड़ी एक्ट्रेस के साथ करेंगे। जहाँ तक फिल्म की बात है तो ये फिल्म चार दोस्तों की जिंदगी पर आधारित है जो एक रोड ट्रिप पर साथ निकलते हैं। इस वजह से ये अलग-अलग जगह पर शूट की जाएगी। फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं।

Advertisment
Latest Stories