/mayapuri/media/post_banners/e097c928718979456c811b2c7bea58fa61dc098bc8f1d3014d8104711c49f293.jpg)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोनी एक ऐसी अभिनेत्री है जो बॉलीवुड समेत टीवी और रिएलिटी शो सभी जगहों पर अपने जलवे भिखर चुकी है। अगर सनी की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उनकी लाइफ में किसी फिल्म से कम नही है। अपने करियर में सनी काफी उतार-चढ़ाव करने के बाद अब सनी लियोनी पर वेब सीरीज भी बन चुकी है। इसी के चलते एक बड़ी खबर आ रही है कि हाल ही में सनी लियोनी टिक टॉक से जुड़ चुकी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी पहला टिक टॉक वीडियो को भी शेयर किया है।
इसी के चलते वीडियो को साझा कर सनी ने कैप्शन में लिखा है कि मैंने अब इंडिया टिक टॉक से जुड़ने का भी निर्णय बना लिया है। टिक टॉक का माई जर्नी ऐसा फीचर है जो टिक टॉक मे नया है। इस वीडियो में मेरी जर्नी है जिसमें मैं करणजीत कौर से सनी लियोनी बनी हूं। आप भी इस टिक टॉक की टेम्पलेट का इस्तेमाल कर अपनी जर्नी को भी साझा कर सकते है। इसके लिए आपको सनी को टिक टॉक पर टैग करना होगा।
इस वीडियो में आप सनी लियोनी की बचपन की तस्वीर को देख सकते है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और