Advertisment

धोखाधड़ी के केस से सुरवीन चावला को नहीं मिली राहत, 17 सिंतबर को होगी सुनवाई

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
धोखाधड़ी के केस से सुरवीन चावला को नहीं मिली राहत, 17 सिंतबर को होगी सुनवाई

पंजाबी और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री सुरवीन चावला पर फिल्म प्रोड्यूसर ने 40 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया था। सुरवीन चावला के साथ उनके पति और  भाई के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई थी। इस मामले को दर्ज किए हुए दो साल हो गए है लेकिन अभी तक कोइ राहत नहीं मिली पाई है। जमानत के लिए दायर अपील पर सुनवाई जिला और सेशन जज प्रिया सूद की अदालत में हुई थी। जज ने मामले की सुनवाई के लिए आगामी तारीख 17 सितंबर तय की है।

Advertisment

बता दें कि सुरवीन चावला व उनके पति अक्षय ठक्कर पर आरोप था की उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर सतपाल गुप्ता से 40 लाख रुपये इनवेस्ट करवाए थे। सतपाल को कहा गया था कि फिल्म की कमाई से ये 40 लाख रुपये दोगुना करके उनको वापस कर देंगे लेकिन बाद में सुरवीन चावला और उनके पति ने सतपाल से बिल्कुल ही मेल-जोल खत्म कर लिया।

Advertisment
Latest Stories