/mayapuri/media/post_banners/ce18101db01fe6ec7ca49b70855b02c8d8aa90abf43553a86da37e51e88ccbec.jpeg)
जैसकि सब जानते है कि बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने डांस और एक्शन के लिए बेहद जाने जाते है। इस बात को टाइगर अपनी फिल्मों से साबित कर चुके है। इन दिनों टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म बागी-3 की शूंटिग के लिए बेहद व्यस्त है। इसी के चलते खबर आ रही है कि बागी-3 के सेट पर शूंटिग के दौरान टाइगर श्रॉफ घायल हो गए है और उन्हें काफी चोटों भी आई है। लेकिन सूत्र बता रहे है कि अब टाइगर की तबीयत ठीक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बात की सूचना टाइगर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने चोटों लगने की एक तस्वीर साझा की है।
इसी के चलते टाइगर लिखा है क कि 'युद्ध भूमि में मिला खरोच और कट का पहला सेट और उम्मीद है कि मेरे शावर (नहाने के बाद) लेने के बाद यह भी नहीं दिखेगा और ना महसूस होगा। एक्टर टाइगर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि टाइगर के पीठ पर चोट लगी है। इस तस्वीर में उनकी पीठ पर लगी खरोच और कट साफ देखे जा सकते है। टाइगर ने तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि उन्हें बागी-3 फिल्म की शूंटिग के दौरान चोट लगी है।
आपकी विस्तृत जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म बागी-3 में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी नजर आएगी। इस फिल्म में रितेश देशमुख भी नजर आएंगे। सूत्र बता रहे है कि यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.'>Facebook, Twitterऔर